सूजी के गोलगप्पे(suji ke golgappe recipe in hindi)

Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156

सूजी के गोलगप्पे(suji ke golgappe recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोंगो.के लिए
  1. 250 ग्रामसूजी
  2. 250 ग्रामरिफाइंड
  3. 2 चम्मचमैदा
  4. आवश्यकतानुसारनमक
  5. 4उबाले आलू
  6. आवश्यकतानुसारईमली थोड़े से
  7. 4हरी मिर्च
  8. 25 ग्रामधनिया पत्ती
  9. स्वादानुसारकाला
  10. 1 चम्मचभूनें जीरा
  11. 1/2कटोरी फूले चने
  12. 1/2कटोरी मिठी चटनी
  13. 25ग्रामगा्म पुदीने पती
  14. 25 ग्रामबुंदी
  15. आवश्यकता अनुसारलाल मिर्च पाउडर अंदाज से

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले 1बर्तन में सूजी लेंगे। फिर रिफाइंड डालकर अच्छे से मिला लेंगे। अब पानी डालकर अच्छे से गुंथ कर रख लेंगे।और फिर उसको भिंगोकर रखे कपड़ा से डक कर 20 मिनट के लिए रख देंगे।

  2. 2

    अब भरने के लिए आलू का मसाले तैयार कर लेंगे। सबसे पहले1बर्तन में उबले को छोटे छोटे टुकड़े कर डाल देंगे फिर उसमें काला नमक, भूने जीरा, चने,लाल मिर्च पाउडर मिला देंगे।

  3. 3

    गोलगप्पे के पानी के लिए 1बर्तन मे 1लीटर पानी लेंगे,फिर उसमे नमक, काला नमक, जीरा पाउडर, और बर्फ डाल कर रख देंगे।इधर मिक्सी के जार मे पुदीने पता, धनिया पत्ती, और मिर्च हरी पिस लेंगे।और उस पानी मे मिक्स कर देंगे। फूली हुई ईमली को अच्छे से मिक्स वो भी पानी में मिला देंगे। उपर से बुंदी डालकर कर डक कर रख देंगे।

  4. 4

    अब गैस पर कडाही को गर्म होंने देंगे।फिर रिफाइंड डाल कर गर्म हो जाने पर छोटे छोटे लोई लेकर पतले पतले छोटे छोटे पुरी की तरह बेल कर छान लेंगे। जब सब बन जाऐ तो गोलगप्पे को मसाले भरकर मिठी चटनी और खट्टे पानी के परौंसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
पर

Similar Recipes