वेज बर्गर (veg burger recipe in Hindi)

Hema ahara
Hema ahara @cook_26617492

#sbw आज मैंने वेज बर्गर बनाया है यह खाने में बहुत ही लाजवाब बना है बाजार से भी कई गुना ज्यादा टेस्टी बनाएं जब भी आपका बर्गर खाने का मन करें तो आप बच्चों को इस तरह से वेज बर्गर बना कर देंगे तो उनको बहुत पसंद आएगा

वेज बर्गर (veg burger recipe in Hindi)

#sbw आज मैंने वेज बर्गर बनाया है यह खाने में बहुत ही लाजवाब बना है बाजार से भी कई गुना ज्यादा टेस्टी बनाएं जब भी आपका बर्गर खाने का मन करें तो आप बच्चों को इस तरह से वेज बर्गर बना कर देंगे तो उनको बहुत पसंद आएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 बर्गर
  1. 5बर्गर(बन)
  2. पिज़्ज़ा सॉस
  3. 2टमाटर
  4. 1प्याज
  5. पत्ता गोभी
  6. बर्गर टिक्की बनाने के लिए
  7. 5उबले हुए आलू
  8. 1शिमला मिर्च
  9. 1गाजर
  10. 1/2 कटोरीमटर
  11. 2हरी मिर्च हरा धनिया
  12. नमक स्वाद अनुसार
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/2 चम्मच जीरा
  17. 4 चम्मचचावल का आटा
  18. आवश्कता अनुसारबटर
  19. 4चीज़ स्लाइस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    टिक्की बनाने के लिए आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें कढ़ाई में तेल डालकर जीरा डालें कटी हुई प्याज़ गाजर शिमला मिर्च मटर डालकर 2 मिनट तक सोते करें नमक लाल मिर्च पाउडर अमचूर पाउडर हरी मिर्च हरा धनिया डालकर चावल का आटा डालें अच्छे से मिक्स करके गेस बंद कर दें ठंडा हो जाए फिर उसकी टिक्की बना कर कढ़ाई में तेल डालकर दोनों साइड से गोल्डन ब्राउन होने तक तलें|

  2. 2

    बर्गर को बीच में से कट करके पिज़्ज़ा सॉस लगाए उसके ऊपर पत्ता गोभी रखें टिक्की रखें चीज़ स्लाइस रखें टमाटर प्याज़ गोल शेप में कट करके रखें बर्गर को बंद करके तवे पर बटर लगा कर शेक ले|

  3. 3

    आप बर्गर पर अपनी मनपसंद मेयोनीज लगा सकते हैं|

  4. 4

    आपके पास चावल का आटा नहीं है तो आप टिक्की में पोआ को डाल सकते हैं या ब्रेड क्रम्स डाल सकते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hema ahara
Hema ahara @cook_26617492
पर

Similar Recipes