टाकोस समोसा (फ्यूजन रेसिपी)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#JMC #Week3
यह रेसिपी भी एकदम फ्यूजन रेसिपी है इसमें हम मैंने पूरण जो बनाया है वह समोसे का है जिसे हम समोसा वाली फीलिंग आएगी और टाकोस तो सबके फेवरेट है इसलिए बहुत ही टेस्टी बनती है

टाकोस समोसा (फ्यूजन रेसिपी)

#JMC #Week3
यह रेसिपी भी एकदम फ्यूजन रेसिपी है इसमें हम मैंने पूरण जो बनाया है वह समोसे का है जिसे हम समोसा वाली फीलिंग आएगी और टाकोस तो सबके फेवरेट है इसलिए बहुत ही टेस्टी बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 बाउल मैदे का आटा
  2. 1/2 से कम बाउल मकई का आटा
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 चम्मचतेल
  5. स्टफ़िंग बनाने के लिए
  6. 1/2 चम्मच जीरा
  7. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1 बाउल उबले हुए आलू
  10. 1 चम्मचहरी मिर्ची की पेस्ट
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 चम्मचकाला नमक
  13. 1 चम्मचचाट मसाला
  14. 1/2 चम्मच भुना हुआ जीरा का पाउडर
  15. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  16. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  17. 5पुदीने के पत्ते
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसार केचप
  20. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  21. आवश्यकतानुसारबेसन सेव

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले का कोर्स बनाने के लिए एक डाउन में मैदे का आटा ले और मकई का आटा डालें उसमें नमक डालें और थोड़ा सा तेल डालें और पानी से आते को बूंदे अच्छी तरह से मस्त है और 15 मिनट तक उसे रेस्ट दे

  2. 2

    पुरण बनाने के लिए हम समोसे का जो स्टफ़िंग है वह बनाएंगे इसके लिए हमें चाहिए एक पैन में तेल डालें इसमें जीरा डालेहींग डालै हल्दी डालने उबले हुए आलू को कद्दूकस करके डाल दे अच्छी से मिक्स कर दे और गैस को बंद कर दो फिर उसने मसाला करना है हरी मिर्ची की पेस्ट डालेंगे अमचूर पाउडर डालेंगे

  3. 3

    काला नमक डालेंगे चाट मसाला डालेंगे तो ना होए जीरे का पाउडर डालेंगे धर्मशाला डालेंगे और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मुक्त कर देंगे और पुदीने के पत्ते डाल देंगे और थोड़ा नमक डाल देंगे और अच्छी तरह से मिक्स करने देंगे

  4. 4

    फिर से 1 मिनट के लिए गैस को चालू करेंगे और अच्छी तरह से को कर देंगे सारी चीजें अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं अब आटे में से लोई बड़ी लेंगे और बड़ी रोटी बेल लेंगे और कटोरी की मदद से गोल कट कर देंगे अब कांटे वाले चम्मच से उसे छेद कर देंगे और गर्म तेल में उसे तल लेंगे फिर जो हमारे पास चिमटा होता है चिमटे से गरम र्तेल में उसे फोल्ड कर देंगे ताकि टाकोस जैसा शेप उसमें आ जाए थोड़ी देर तक तलेगे क्रिस्पी हो जाने तक

  5. 5

    अब उसमें पुरन को भर देंगे इसके ऊपर हम हरी चटनी में उसे डिप करेंगे फिर केचप मे डिप करेंगे फिर बेसन से में कोट कर देंगे और टाकोस समोसा उसको सर्व कर देंगे

  6. 6

    तो तैयार है फिर से एक फ्यूजन रेसिपी टाको समोसा टेस्ट में एकदम खाते समय समोसा जैसा ही स्वाद आता है और टाकोस तो सबके फेवरेट होते ही हैं है और सबके पसंद समोसा तो है ही इसलिए सबको पसंद आएगा और बहुत ही स्वादिष्ट बनता है

  7. 7

    बच्चों को तो बहुत ही पसंद आएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes