परवल आलू की सब्जी (Parwal aloo ki sabzi recipe in hindi)

Vidhi rathi
Vidhi rathi @Vidhir

परवल आलू की सब्जी (Parwal aloo ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 500 ग्रामपरवल
  2. 5आलू
  3. 2प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. 8लहसुन की कलिया
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसार ऑयल
  11. 4सूखा लाल मिर्ची साबुत
  12. 1 चम्मचराइ
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सब्जी को पहले धो लेना हैं फिर सब्जी को पहले कट कर लेना हैं

  2. 2

    अब एक कड़ाई गैस पर रख देना हैं फिर ऑयल को डाल देना हैं ऑयल गरम हो जाएं तो प्याज़ लहसुन का पेस्ट डाल कर हल्का लाल कर देना हैं फिर परवल को डाल कर भुज लेना हैं हल्का भुज कर आलू को डाल देना हैं इसे भी भुज लेना हैं

  3. 3

    अब टमाटर का पेस्ट को डाल देना हैं और हल्दी पाउडर मिर्ची पाउडर धनिया पाउडर नमक सबको डाल कर मिला देना हैं और थोड़ा पानी डाल कर सब्जी को और मसाला दोनों साथ मे ही मीडियम गैस पर भुज लेना हैं

  4. 4

    अब सब्जी को ढक कर 5-7 मिनट तक पका लेना हैं फिर गरम मसाला डाल कर मिला देना हैं हरा धनिया डाल कर अब सब्जी को उतार ले सब्जी तैयार हैं गरमा गरम खाने के साथ सर्व बहुत ही टेस्टी बना हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vidhi rathi
पर

Similar Recipes