लोबिये की सब्जी (Lobiye ki sabzi recipe in hindi)

Smita Sinha
Smita Sinha @cook_37159574
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 2 कपलोभिया
  2. 1आलू
  3. 2प्याज की पेस्ट
  4. 3टमाटर की प्यूरी
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  8. 1 चमचधनिया पाउडर
  9. 1 चमचकिचन किंग मसाला
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1 चमचजीरा
  12. 2तेज पत्ते
  13. स्वादानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    लोभिया को 3 घंटे भीगोकर रखेंगे। अभी कुकर में तेल डालकर उसमे जीरा डालेंगे तेज पत्ता डालेंगे।

  2. 2

    प्याज की पेस्ट डालकर भुनेंगे, हल्का भुरा होने पर सारे सुखे मसाले डालेंगे।
    फिर टमाटर की प्युरी डालेंगे। भुन भुन कर जभी मसाला तेल छोड़ दे तो

  3. 3

    इसमें लोभिया और कटा हुआ आलू डालेंगे। थोड़ा सा पानी डालकर सिटी लगवाएंगे 3 से 4,कुछ देर दम पर रखकर गैस बंद कर देंगे। तैयार हे गरमा गरम लोभिया की सब्जी। हरा धनिया डालेंगे

  4. 4

    चपाती या चावल के साथ परोस सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Smita Sinha
Smita Sinha @cook_37159574
पर

Similar Recipes