सात्विक फुलगोभी आलू की  सब्जी (Satvik phulgobhi aloo ki sabzi recipe in hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

सात्विक फुलगोभी आलू की  सब्जी (Satvik phulgobhi aloo ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1बड़ा आलू
  2. 1/2 कपकटी हुई फुलगोभी
  3. मसाला:--
  4. 1 टी स्पुन जीरा पाउडर
  5. 2 टी स्पुन धनिया पाउडर
  6. 2 टी स्पुन कसूरी मेथी
  7. 1/2 टी स्पुन हल्दी पाउडर
  8. 2 टी स्पुनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टी स्पुन गरम मसाला पाउडर
  10. 1 टी स्पुन किचन किंग मसाला
  11. 1/2 टी स्पुन सब्जी मसाला
  12. 1 टी स्पुन किचन किंग मसाला
  13. 1/2 टी स्पुन सब्जी मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 टेबल स्पुन तेल
  16. 2टमाटर
  17. 2 टी स्पुन ग्रेटेट अदरक का पेस्ट
  18. 1 टी स्पुन जीरा
  19. 4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  20. 1 टी स्पुन बेसन

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    कच्चे आलू को छीलकर क्युब्स में काटें, फुलगोभी और कटे हुए आलू को अच्छी तरह से धोकर पानी निकालें । सभी पाउडर मसाले को एक साथ मिलायें नमक डालकर मिलायें 2 टेबल स्पुन पानी डालकर मिलायें

  2. 2

    तेल गरम करें उसमें जीरा डालें जीरा तड़तड़ाने पर हरी मिर्च डालकर भुनें सभी मसाला पाउडर का घोल डालकर मिलायें । कुछ देर भुनें । कसूरी मेथी डालकर मिलायें ।

  3. 3

    भुनने के बाद मसाला तेल छोड़ने पर 1 टी स्पुन बेसन डालकर भुनें । टमाटर अदरक पेस्ट डालकर भुनें तेल छोड़े तक 2-3 मिनट पकायें।

  4. 4

    आलू फूलगोभी डालकर मिलायें 2 मिनट भूनने के बाद 1 कप पानी डालकर मिलायें और ढंककर मीडियम आंच पर पकायें, 5-7 मिनट पकायें ।

  5. 5

    तली हुई हरी मिर्च गरम गरम सब्जी पर रखकर गरम गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes