कैरमल रसगुल्ला (Rasgulla recipe in hindi)

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

लड्डू गोपाल का भोग, मैंने कैरमल रसगुल्ला बनाया और ये बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं। #jc #week3

कैरमल रसगुल्ला (Rasgulla recipe in hindi)

लड्डू गोपाल का भोग, मैंने कैरमल रसगुल्ला बनाया और ये बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं। #jc #week3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 750 मिली फुल क्रीम दूध
  2. 1+1/2 नींबू
  3. 1 कपचीनी
  4. 3 कपपानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    दूध को उबालकर आंच से उतार लेंगे फिर नींबू के रस में 1 चम्मच पानी मिलाकर उसे दूध में डालकर चम्मच से लगातार चलाते रहेंगे।
    4-5 मिनट में दूध फट जाएगा।एक छलनी में डालकर पानी और छैना अलग कर लेंगे और छैना को 10-15 मिनट तक छलनी में ही रहने देंगे जबतक की पूरी तरह पानी ना निकल जाए।

  2. 2

    अब एक गहरे बर्तन को चूल्हे पर रखकर उसमें एक टेबल स्पून चीनी डालकर कैरमल करेंगे फिर उसमें तीन कटोरी पानी डालकर मिलायेंगे और फिर सारा चीनी उसमें डाल देंगे और मिडियम आंच पर चलाते हुए सिरप बनायेंगे।

  3. 3

    अब छैना को एक थाली में डालकर हाथ से खूब मसाला कर छोटी छोटी गोली बनाकर चीनी के सिरप में डालकर 15-20 मिनट तक खौलायेंगे।
    जब रसगुल्ला साईज़ में डबल हो जाएगा और ऊपर आ जाएगा तब चूल्हे को बन्द कर देंगे और 30 मिनट तक ढक्कर रख देंगे।
    रसगुल्ला तैयार है सर्व करने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

Similar Recipes