चटपटी भिंडी (Chatpati bhindi recipe in hindi)

lata nawani malasi
lata nawani malasi @lata1995
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामभिंडी
  2. 2बड़े प्याज
  3. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1/2 चम्मचहल्दीपाउडर
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 4 चम्मचसरसो का तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धो ले और कपड़े से पोंछ के सूखा लें,अब टुकड़ों में काट ले

  2. 2

    प्याज को भी मोटा मोटा काटले,कड़ाई को गरम करे और सरसो का तेल डाले तेल को अच्छे से गरम होने दे।

  3. 3

    तेल गरम हो जाए तो प्याज़ डाल कर भूनें,थोड़ा ही भूनना है ज्यादा नहीं, अब इसमें सब मसाले डाल दे।

  4. 4

    और साथ ही भिंडी भी डाल दे और चलाते हुइ पकने दे, धीमी आंच पर ढक कर पकाए,10 मिनट में भिंडी के सब्जी बन कर तैयार हो जायेगी,अब आप परोसे और खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
lata nawani malasi
पर
मुझे अच्छा लगता हैं खाना बना कर सबको खिलाना,जब अच्छा खाना खाने पर सबके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो अलग ही खुशी मिलती है
और पढ़ें

Similar Recipes