चावल मावा बासुंदी(chawal mawa basundi recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#TheChefStory
#ATW2
चावल मावा बासुंदी खाने में क्रीमी टेक्सचर लिए वे बहुत ही स्वादिष्ट होती है यह बहुत ही मध्यम स्लो आँच में धीरे-धीरे समय लेकर बनती है इसमें आप केसर भी डाल सकते हैं मैंने केसर नहीं डाला है लेकिन इसको खाने के बाद आप इसे बार-बार खाना चाहेंगे आइए देखें यह किस प्रकार बनती है

चावल मावा बासुंदी(chawal mawa basundi recipe in hindi)

#TheChefStory
#ATW2
चावल मावा बासुंदी खाने में क्रीमी टेक्सचर लिए वे बहुत ही स्वादिष्ट होती है यह बहुत ही मध्यम स्लो आँच में धीरे-धीरे समय लेकर बनती है इसमें आप केसर भी डाल सकते हैं मैंने केसर नहीं डाला है लेकिन इसको खाने के बाद आप इसे बार-बार खाना चाहेंगे आइए देखें यह किस प्रकार बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 100 ग्राममावा
  3. 1/2 कटोरी बासमती चावल
  4. 1/2 कटोरी चीनी य स्वाद अनुसार
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 10-12बादाम
  7. 10-12काजू
  8. 2 चम्मचदेसी घी
  9. इच्छा हो तो 10-12 केसर की पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ° बासुंदी बनाने के लिए सभी सामग्री इकट्ठी कर ले चावल को 10 मिनट भिगो कर रखें फिर पानी से निकालकर 5 मिनट के लिए फैला दें दूध उबले करने चढ़ा दे और उसमें चीनी डाल दे|

  2. 2

    बादाम काजू निकालकर पैन में घी डालकर फ्राई करले फिर उसके छोटे-छोटे पीस कर लें और बाउल में रख ले|

  3. 3

    उसी पैन में अब बचे हुए घी में चावल को चार पांच मिनट के लिए फ्राई कर ले फिर इसे हाथ से या चम्मच की सहायता से छोटा पीस कर ले दूध जब उबलकर पकते- पकते आधा हो जाए|

  4. 4

    तो उसमें भुने हुए चावल डाल दे अब उसे और पकाएं अब जब चावल गल जाए तो उसमें मावा व इलायची पाउडर डाल दें अगर आप केसर डालने के इच्छुक हैं तो इसी समय आप 10 मिनट दूध में भिगोकर डाल सकते हैं|

  5. 5

    फिर कटे हुए मेवे डाल दे अब इसे फिर 5 मिनट और पकाएं पकते पकते यह रबड़ी जैसा हो जाएगा तब आपकी मावा बासुंदी बनकर तैयार है इसमें आप ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर गरम गरम या ठंडा करके किसी भी तरह सर्व कर सकते हैं|

  6. 6

    हैना आसान झटपट बनके हो जाए तैयार इसे आप भी खाएं व अपने मेहमानों को भी खिलाएं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes