सूजी नारियल मावा गुजिया(suji nariyal mawa gujiya recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#hd2022
पेड़िकिया या गुजिया बोलिए स्वाद एक ही मिलेगा. पेड़िकिया खासकर हरितालिका तीज में भगवान को भोग लगाने के लिए बनाया जाता है . यह बहुत सारे घरों में साल में पहली बार तीज के लिए ही बनाया जाता है . दो दिन पहले ज्यादा मात्रा में बना कर रख दिया जाता है लेकिन भोग लगाने वाला अलग से बनाया जाता है . साथ में ठेकुआ भी बनता है .जिस घर में भी तीज होता है उस घर जिस दिन यह बनता है उस दिन केवल खूसबू सभी को मिलती है . तीज के दूसरे दिन इसे पहले प्रसाद के रूप में खाने मिलता है, उसके बाद इसका खजाना सबके लिए खुल जाता है . जब चाहो डब्बा खोलो और खाओ. लम्बे इन्तजार के बाद मिलता है इसलिए सबके लिए किसी खजाने से कम नहीं होता है.

सूजी नारियल मावा गुजिया(suji nariyal mawa gujiya recipe in hindi)

#hd2022
पेड़िकिया या गुजिया बोलिए स्वाद एक ही मिलेगा. पेड़िकिया खासकर हरितालिका तीज में भगवान को भोग लगाने के लिए बनाया जाता है . यह बहुत सारे घरों में साल में पहली बार तीज के लिए ही बनाया जाता है . दो दिन पहले ज्यादा मात्रा में बना कर रख दिया जाता है लेकिन भोग लगाने वाला अलग से बनाया जाता है . साथ में ठेकुआ भी बनता है .जिस घर में भी तीज होता है उस घर जिस दिन यह बनता है उस दिन केवल खूसबू सभी को मिलती है . तीज के दूसरे दिन इसे पहले प्रसाद के रूप में खाने मिलता है, उसके बाद इसका खजाना सबके लिए खुल जाता है . जब चाहो डब्बा खोलो और खाओ. लम्बे इन्तजार के बाद मिलता है इसलिए सबके लिए किसी खजाने से कम नहीं होता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-32 गुजिया
  1. 1 कपसूजी
  2. 2 टेबल स्पून करीब तेल सूजी भूनने के लिए
  3. 200 ग्राममावा
  4. 4 कपमैदा
  5. आवश्यकतानुसार मोयम के लिए तेल
  6. 1 कपडेसिकेटेड खोपरा या कद्दूकस किया हुॅआ खोपरा
  7. 1/2 कपकिशमिश
  8. 2 टेबल स्पूनसौंफ
  9. 1 1/4 कप शक्कर
  10. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कड़ाही गर्म करें और उसमें तेल डालें. तेल जब गर्म हो जाएं तो सूजी डालकर धीमी आंच पर हल्का कलर बदलने तक भूनें. दूसरे बर्नर पर नानस्टिक फ्राइंग पैन या कड़ाही में मावा डाल कर हल्का कलर बदलने तक भून ले. दोनों को अलग अलग स्पैचुला से बीच बीच में हिलाते रहे. जब दोनों भून जाएं तो उसे बरतन में निकाल लें और जाली से ढक कर ठंडा होने दें|

  2. 2

    अब एक बड़े गहरे बरतन में मैदा लें और उसमें तेल का मोयम डाले और उसे मिक्स करें. मयोम की मात्रा इतनी होनी चाहिए कि मुठ्ठी में दबाने पर मैदा बिखरे नही. मोयम थोड़ा थोड़ा करके डालना है|

  3. 3

    फिर पानी डालकर थोड़ी कड़क डोह लगा ले. डोह पूरी के आटा से थोड़ा नरम होना चाहिए. अब उसे ढक कर 20-25 मिनट के लिए रख दें. 20-25 मिनट के बाद मावा और सूजी ठंडा हो गया होगा. दोनों को एक बर्तन में डाले उसमें डेसिकेटेड खोपरा या घिसा हुॅआ खोपरा, शक्कर, किशमिश और सौंफ डालकर मिक्स कर दे|

  4. 4

    अब मैदा को एक बार मिक्स करें और उसमें से एक बड़ी पूरी जितना लोई ले. उसे चपटा करके पतला बेल लें. बेलने के बाद हल्का सा पारदर्शी हो जाएं लेकिन बहुत ज्यादा पेपर जैसा पतला न करें|

  5. 5

    कुछ पूरी बेल कर प्लेट में रख लें. उसके बाद पूरी के बीच में एक चम्मच या उससे कम स्टफिंग डाले. फिर उसे आधा मोड़ें और सब तरफ हाथ से दबा कर चिपकाए. अब एक किनारे से थोड़ा सा मोड़ें और उसे दबाएं जैसे कपड़ा सिलने के लिए थोड़ा सा मोड़ते हैं फिर से थोड़ा सा मोड़ कर दबाएं.इसी तरह से अंत तक मोड़ते जाएं और फिर एक साथ हल्के हाथ से दबा कर सेट कर ले|

  6. 6

    इसी तरह सभी बेली हुॅई पूरी को स्टफ कर के मोड़ कर डिजाइन बना ले. आप एक साथ पूरे डोह से लोई लेकर स्टफ कर सकती है लेकिन उसे कपड़े से ढक कर रखें. मैं 8-10 स्टफ करने के बाद कड़ाही में तेल गर्म होने रख देती हुॅ. जब तक कड़ाही में तेल गर्म हो रहा हो या जब तल रहा हो तब तक बाकी को बेलते और स्टफ करती रहे. तेल मिडियम गर्म होने पर ऑच धीमी करके गुजिया तलने के लिए डाल दे|

  7. 7

    धीमी आंच पर ही इसे तले. तलते समय स्पैचुला से थोड़ा तेल गुजिया के ऊपर डाले. जब नीचे की तरफ बहुत हल्का लाल हो तो उसे पलट दे. जब दोनों तरफ से हल्का लाल हो तो उसे सफेद पेपर बिछे प्लेट में निकाल कर रख दे. फिर दूसरी बारी का पेड़िकिया तलने के लिए डाल दे. उसे और बाकी सब को पहले की तरह तल लें|

  8. 8

    पेड़ेकिया तलने के बाद जाली से ढक कर ठंडा होने के लिए रख दे. जब बिल्कुल अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो उसे एयर टाइट डब्बा में रख दे. फिर जब चाहे खाएं और खाने दे|

  9. 9

    #नोट -- यदि आप को गुजिया को शेप देने में परेशानी हो तो मार्केट में इसका मोल्ड मिलता है वो खरीद कर उसके अंदर बेली हुॅई पूरी डाले और फिर स्टफिंग डालकर उसे बन्द करें तो उसे अपने आप डिजाइन बन जाएगी|

  10. 10

    आप स्टफिंग में काजू बादाम डालना चाहती है तो बारीक काट कर डाल दे. शक्कर पिस कर डालना चाहती है तो डाल सकती है पर इसकी जरूरत नहीं है. गुजिया कितना बनेगा यह साइज पर निर्भर करता है. मैंने कुछ बड़े साइज का बनाया है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes