भटूरे (Bhature recipe in hindi)

Sujata saxena
Sujata saxena @Sujata8
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 50 ग्रामपनीर
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. 1-2 चुटकीबेकिंग सोडा
  6. आवश्यकता अनुसार पानी
  7. आवश्यकतानुसार तेल भटूरे तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बड़ी परात में मैदा लेकर इसमें नमक और चीनी डालें।अब पनीर को बारीक कद्दूकस करके डालें और दोनों हाथों से मसाला कर अच्छी तरह मिलाएं। अब 1 चम्मच पानी में सोडा डालकर मैदा में डालें और पानी से सेमी सॉफ्ट आटा रेडी करें और 1 घंटे के लिए ढक कर रखें।

  2. 2

    अब मैदा को चिकना कर एकसार करें और लोई बनाकर पराठे से हल्का मोटा बेलें। कढ़ाही में तेल गरम करके हाई फ्लेम पर भटूरों को दोनों साइड से तलकर निकाल लें।

  3. 3

    छोले,चटनी,प्याज टमाटर के साथ सर्व करें। साथ में अचार और तली हुई हरी मिर्च भी रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sujata saxena
पर

Similar Recipes