आलू गोभी की सब्जी (Aloo Gobhi Ki Sabzi recipe in hindi)

Astha Mukherjee
Astha Mukherjee @cook_37704464
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 3-4आलू
  2. 1 कपफूलगोभी कटा
  3. 2टमाटर
  4. 1/2 टी स्पूनजीरा
  5. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  6. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  8. 1/2 इंचअदरक टुकड़ा
  9. 3 टेबलस्पूनहरा धनिया
  10. 2-3हरी मिर्च
  11. 1/2 चुटकीहींग
  12. 1 टुकड़ादालचीनी
  13. 2तेजपत्ता
  14. 3-4लौंग
  15. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च
  16. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला
  17. 3 टेबलस्पूनतेल
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आलू-गोभी की सब्जी बनाने की विधि
    आलू-गोभी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धोकर साफ कर लें और फिर उनके छिलके उतारकर आधा-आधा इंच के टुकड़े काट लें. इसके बाद गोभी और टमाटर के भी टुकड़े काट लें. अब मिक्सर की मदद से कटे टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट तैयार कर लें. अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करें. तेल गर्म होने के बाद जीरा डालकर भूनें.

  2. 2

    जब जीरा चटकने लगे तो उसमें कटे आलू, फूलगोभी, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर सब्जी को 2 मिनट तक चलाते हुए फ्राई करें. इसके बाद सब्जी को ढककर 5 मिनट तक पकने दें. इस दौरान गैस की फ्लेम धीमी कर दें. बीच-बीच में सब्जी को चलाते भी रहें. सब्जी को ढककर तब तक पकाएं जब तक कि आलू और गोभी अच्छी तरह से नरम और कुरकुरे न हो जाएं. इसें 15-20 मिनट का वक्त लग सकता है. बीच-बीच में सब्जी को चलाते रहना है.

  3. 3

    अब एक दूसरी कड़ाही लें और उसमें 2 टेबलस्पून डालकर गर्म करें. तेल जब गर्म हो जाए तो उसमें थोड़ा सा जीरा, तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी, काली मिर्च सहित अन्य मसाले डालकर भूनें. 1 मिनट तक भूनने के बाद इसमें टमाटर-मिर्च-अदरक का पेस्ट डाल दें और अच्छे से मिला दें. मसाले को तब तक भूनना है जब तक कि इसमें से तेल अलग न होने लग जाए.
    जब मसाले से तेल अलग हो जाए तो उसमें 1/2 कप पानी (आज जितनी ग्रेवी चाहते हैं उस हिसाब से पानी मिला सकते हैं) डाल दें.

  4. 4

    जब मसाले में उबाल आने लगे तो उसमें आलू-गोभी की सब्जी डालकर मिक्स कर दें. अब सब्जी को ढककर 5 मिनट तक और पकने दें. इसके बाद हरी धनिया पत्ती डाल दें और फिर गैस बंद कर दें. आपकी स्वादिष्ट आलू-गोभी की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है. इसे रोटी, पराठे या चावल के साथ सर्व कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Astha Mukherjee
Astha Mukherjee @cook_37704464
पर

Similar Recipes