सरसों सोया पालक मिक्स साग(sarso soya palak mix sag recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4किलोपालक
  2. 1/4किलो ताजा सरसो
  3. 1/4किलो सोया साग
  4. 1" अदरक
  5. 1बारीक़ कटा हुआ प्याज
  6. 6-7कली लहसुन
  7. 3 चम्मचघी
  8. 3बारीक़ कटी हरी मिर्च
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसार मक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले साग को 2-3 बार पानी से धो लीजिये|

  2. 2

    अब साग को कुकर में डालिये और इसमें नमक और कटा हुआ अदरक भी डाल दीजिये

  3. 3

    अब अगले 10 मिनट में इसे पकने दें। अब साग को ठंडा होने दें और फिर पीस लें।

  4. 4

    एक पैन लें उसमें 2-3 चम्मच घी डालें उसके बाद कटा हुआ प्याज़ डालें
    जब प्याज़ गोल्डन ब्राउन हो जाए तो अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर 1-2 मिनिट तक पकाएं.

  5. 5

    अब एक पैन में साग डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये और अच्छे से मिक्स करके 2मिनट पका कर गैस ऑफ कर दीजिये|

  6. 6

    अब ये मिक्स साग परोसने के लिए तैयार है। आप साग में थोड़ा मक्खन मिला सकते हैं। जिससे मिक्स साग का स्वाद को दुगुना हो जायेगा|

  7. 7

    अब इस स्वादिष्ट साग को गर्मागर्म मक्की की रोटी के सर्व कीजिये|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes