पालक मिक्स सरसों साग (palak mix sarson sag recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#Win #Week1 #DC #week1
#पालकसरोसोंमिक्ससाग
इस मिक्स साग बनाने के लिए अलग-अलग तरह की साग का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मेथी,या मूली, पालक, सरसों के साग को उबाल लिया जाता है फिर कुछ मसालों के साथ पकाया जाता है. ये साग स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहतमंद भी होती है. इसमें आप मनपसंद साग भी मिला सकते हैं.

पालक मिक्स सरसों साग (palak mix sarson sag recipe in Hindi)

#Win #Week1 #DC #week1
#पालकसरोसोंमिक्ससाग
इस मिक्स साग बनाने के लिए अलग-अलग तरह की साग का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मेथी,या मूली, पालक, सरसों के साग को उबाल लिया जाता है फिर कुछ मसालों के साथ पकाया जाता है. ये साग स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहतमंद भी होती है. इसमें आप मनपसंद साग भी मिला सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपालक
  2. 250 ग्रामसरसों साग
  3. 250 ग्राममूली के पत्ते
  4. 1 कपप्याज बारीक कटी हुई
  5. 1 कपटमाटो बारीक कटी हुई
  6. 1 बड़े चम्मचलहसुन के कलिया
  7. 1छोटे अदरक कुटी हुई
  8. 2 बड़े चम्मचदेसी घी
  9. 2 छोटे चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2साबुत सूखे लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    तीनो साग की पत्तियों को तोड़कर धो लें. साग की पत्तियों को एक कप पानी और अदरक,लहसुन के साथ मीडियम आंच पर रखें. कड़ाही को ढककर 10-12 मिनट तक साग को उबाल लीजिए जैसे ही साग थोड़े नरम हो जाए तब घोटनीं के सहारे अच्छे से घोट दे फिर ज़रुरत थोड़े पानी मिला के पानी सूखने तक उबाल लें ।

  2. 2

    अब दूसरे कड़ाई करके मीडियम आंच पर रखें. इसमें घी डालें और गर्म करें. घी में जीरा और राई डालकर चटक ने दे जैसे ही चटक जाए तब इसमें प्याज़ डालकर गलने तक भूनें.
    अब इसमें टमाटर 2 मिनिट के लिए फ्राई कर ले जैसे ही टमाटो फ्राई हो जाए तब हल्दी,नमक, जीरा पाउडर,धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें.
    कड़ाही को ढककर टमाटर गलने तक पकाएं.

  3. 3

    इसके बाद कड़ाही में उबली हुई साग डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

  4. 4

    जब साग का पानी सूख जाए तो गैस बंद कर दे।

  5. 5

    अब एक तड़के वाली बड़े चम्मच 1 छोटे चम्मच घी डाले और गर्म कर ले अब बारीक कटी हुई लहसुन और साबुत लाल डालकर साग में तड़का लगा दे। बस

  6. 6

    हमारे पालक सरसों मिक्स साग बन के तैयार।
    तैयार साग को रोटी के साथ सर्व करें और खाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes