लेफ्ट ओवर ब्रेड कटलेट(left over bread cutlet recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
3,4 सर्विंग
  1. 3,4बची ब्रेड
  2. 2 चम्मच सूजी
  3. 1 छोटाप्याज स्लाइस में कटा
  4. 1 चम्मच घिसी अदरक
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1चम्मच तेल प्याज़ के लिए
  7. स्वादनुसारनमक
  8. 1/2चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2चम्मचचाट मसाला
  10. हरा धनिया
  11. तलने के लिए तेल
  12. 11/2 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    तेल में कटे प्याज़ को सुनहरा फ्राई करें।अलग निकालें।

  2. 2

    बचे तेल में पानी डालें।हरा धनिया हरी मिर्च अदरक नमक डालें ब्रेड तोड़ कर ड़ालें।

  3. 3

    सूजी ड़ालें।पानी सुखाएं।

  4. 4

    एक प्लेट में निकालें। बचे मसालें व फ्राई प्याज़ डालकर गूँथ ले।कटलेट की शेप दे कर तेल में फ्राई करें।

  5. 5

    करारे कटलेट रेडी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes