लौकी के कोफ्ते (Lauki ke kofte recipe in hindi)

Urmila Tidke
Urmila Tidke @cook_37813867

लौकी के कोफ्ते (Lauki ke kofte recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
चार लोग
  1. 500 ग्रामलौकी
  2. 500 ग्रामटमाटर
  3. 1हरी मिर्च
  4. 1 इंचअदरक की गांठ
  5. 4-5लहसुन की कलियां
  6. 4 बड़े चम्मचबेसन
  7. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  8. आवश्यकतानुसार सरसों का तेल
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/4 चम्मचखाने वाला मीठा सोडा
  12. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल देगी मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. 4-5 चुटकीहींग
  18. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    लौकी को बीज हटा कर कद्दूकस करे और किसी छन्नी में रखे उसका पानी निकलने को,2 प्याज़ और हरी मिर्च को बारीक काट लें लौकी का पानी हाथो से दबा दबा कर अच्छी तरह से निकाल ले और उसमे 1 प्याज़ बारीक कटा हुआ,हरी मिर्च डाल दे।गैस पर कराही रखे ऑयल डाले अच्छे से गर्म करे और लौकी के मिक्सचर को कोफ्ते का शेप दे सिलेंडर के आकार का, ऑयल गर्म हो गया है अब इसे डीप फ्राई करें फ्लेम मीडियम रखे।

  2. 2

    सारे कोफ्ते इसी तरह बना ले अब उसी कराही में हम ग्रेवी बनायेगे ऑयल ज्यादा लगे तो उसे निकाल ले और जरूरत के हिसाब से ऑयल रखे तेज पत्ता डाले और 1 प्याज़ बारीक काट कर डाले गोल्डन करे अब मसाले का पेस्ट डाल दे सारे ड्राई मसाले,कसूरी मेथी भी डाल दे और अच्छे से भुने।

  3. 3

    मसाले अच्छे से भून जाय तब गर्म मसाला पाउडर भी डाल दे और जरूरत के हिसाब से पानी डाल दे और ढक कर 3 से 4 मिनट तक पकाए गैस बंद करे।

  4. 4

    अब सार्विंग बाउल में कोफ्ते डाले ऊपर से ग्रेवी और सर्व करे रोटी,चावल या पराठे के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Tidke
Urmila Tidke @cook_37813867
पर

Similar Recipes