लौकी के कोफ्ते (lauki ke kofte recipe in hindi)

kanak singh
kanak singh @cook_31043582

#MC
जब कोई रेसिपी मैंने अपनी मां से सीखी है जब कोई भी सब्जी समझ में नहीं आए तो मैं इस रेसिपी हूं बहुत जल्दी से बनाती हूं

लौकी के कोफ्ते (lauki ke kofte recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#MC
जब कोई रेसिपी मैंने अपनी मां से सीखी है जब कोई भी सब्जी समझ में नहीं आए तो मैं इस रेसिपी हूं बहुत जल्दी से बनाती हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5 सर्विंग
  1. 1/2 किलोलौकी
  2. 1 कपबेसन
  3. 1प्याज
  4. 1/2"अदरक
  5. 5 कलीलहसुन
  6. आवश्यकतानुसारतेल
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  9. 1 बड़ी चम्मचधनिया
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ अदरक और लहसुन का पेस्ट बना लेंगे

  2. 2

    अब लौकी को छिल कर कद्दूकस करें उसका पानी छोड़ दें लौकी में बेसन डालें और जैसे पकौड़े बनाते उसके लिए अब उसमें थोड़ा सा नमक डालें नमक डालने के बाद उसके कोफ्ते बनाने और उसको आप तेल में ट्राई कर ले फ्राई करने के बाद उनको एक साइड में रख ले

  3. 3

    अब उसी कढ़ाई में तेल डाले थोड़ा सा और अदरक लहसुन और प्याज़ का पेस्ट डालें उसके बाद अपने यह मसाले डालें जो मैंने ऊपर बताएं उसके बाद तेल छोड़ने तक प्याज़ को अच्छे से भूने

  4. 4

    प्याज भून जाने के बाद उसमें पानी डालें और जितनी आपको पतली चाहिए उतनी तरी बनाएं और एक बाईल आने पर कोफ्ते डालें और फिर कोफ्ते और पानी को अच्छे से आपस में थोड़ा सा मिल जाए अब तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kanak singh
kanak singh @cook_31043582
पर

कमैंट्स

Similar Recipes