मैकरॉनी पास्ता (Macaroni Pasta Recipe in Hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
शेयर कीजिए

सामग्री

30 min
4 सर्विंग
  1. 1 कपमेकरोनी
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1/2 कपबंदगोभी बारीक कटे हुये
  4. 2टमाटर
  5. 1-2गाजर
  6. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  7. 3-4 टेबल स्पूनटमाटर सॉस
  8. 2 टेबल स्पूनतेल
  9. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  10. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  11. 1/4 छोटी चम्मच से थोडी़ कमलाल मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 छोटी चम्मचअदरक पेस्ट

कुकिंग निर्देश

30 min
  1. 1

    सबसे पहले मेकरोनी को उबाल कर तैयार कीजिये, किसी बर्तन में 2-3 कप पानी डालकर उबलने के लिये रख दीजिए. पानी में उबाल आने पर इसमें 1 चम्मच तेल, ½ छोटी चम्मच नमक और मेकरोनी डालकर 10-12 मिनिट उबलने दीजिए और बीच-बीच में चलाते भी रहें.

    सारी सब्जियों शिमला मिर्च, गाजर, टमाटर और बंदगोभी को अच्छे से धोकर सुखाकर बारीक-बारीक काट कर तैयार है

  2. 2

    मेकरोनी पककर तैयार है, इसे छलनी से छान लीजिए और पानी निकाल कर अलग कर दीजिए.
    पैन में तेल डालकर गरम कर लीजिये, तेल गरम होने पर इसमें अदरक का पेस्ट डाल, बारीक कटी हरी मिर्च डालकर हल्का सा भून लीजिए. अब इसमें बारीक कटी हुई गाजर और शिमला मिर्च डालकर थोडा़ सा भूनें.

  3. 3

    सब्जियों के क्रन्ची हो जाने पर इसमें बंदगोभी और टमाटर डालकर इन्हें भी 2 मिनिट भून लीजिए.

    सब्जियों में नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर सॉस डाल कर अच्छे से मिक्स करते हुए थोडा़ सा पकाएं. अब इसमें मेकरोनी डाल कर मिक्स करें थोडा़ सा हरा धनिया डाल दीजिए और 1 मिनिट चलाते हुए मेकरोनी को सब्जियों के साथ पका लीजिए.

  4. 4

    गरमा गरम वेज मेकरोनी बनकर तैयार है. इसे किसी प्लेट में निकाल लीजिए और हरे धनिये से गार्निश कीजिए. स्वादिष्ट मेकरोनी परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

Similar Recipes