पनीर भुर्जी ढोसा(paneer bhurji dosa recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#NCW
आज मैंने डिनर में बच्चों की मनपसंद रेसिपी बनाई है पनीर भुर्जी डोसा टेस्टी सांबर के साथ बनाया है

पनीर भुर्जी ढोसा(paneer bhurji dosa recipe in hindi)

#NCW
आज मैंने डिनर में बच्चों की मनपसंद रेसिपी बनाई है पनीर भुर्जी डोसा टेस्टी सांबर के साथ बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाउल कद्दूकस किया हुआ पनीर
  2. 1 कटोरीप्याज एकदम बारीक चौप की हुई
  3. 2 कटोरीटमाटर कद्दूकस किए हैं
  4. 1/2 कटोरी कैप्सिकम बारीक कटे हुए
  5. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  6. 1 चम्मचअदरक और लहसुन की पेस्ट
  7. 1/2चम्मचआधी चम्मच गरम मसाला
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टी-स्पून हल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचसाबुत धनिया पाउडर
  11. 1/2चम्मच जीरे का पाउडर
  12. 1/2चम्मच चाट मसाला
  13. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 चम्मचतेल
  16. 1/2चम्मच नींबू का रस
  17. आवश्यकता अनुसारडोसा का बैटर
  18. आवश्यकतानुसार चीज़
  19. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर भुर्जी बनाने के लिए सबसे पहले हम कैप्सिकम प्याज़ को एकदम बारीक चोप कर लेंगे टमाटर को कद्दूकस कर लेंगे

  2. 2

    एक पैन में तेल डाले जीरा लहसुन डालें प्याज़ दैनिक बारीक कटा हुआ अदरक और मिर्ची की केस डालने और फिर ना डालकर सारी चीजों को मिक्स कर दें इसमें नमक डाल दे थोड़ा पानी डालकर उसे ढककर पकाएं

  3. 3

    लाल मिर्च पाउडर डालें हल्दी पाउडर धनिया पाउडर डालें जीरा पाउडर गरम मसाला डाले पाव भाजी मसाला चाट मसाला डालें इसमें कैप्सिकम डाल दे सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला दे

  4. 4

    ढककर पकाएं कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें और अच्छी तरह से मिला दो कसूरी मेथी डालें हरा धनिया डालें नींबू का रस डालें और अच्छी तरह से मिला दे

  5. 5

    डोसे का बैटर है उसमें नमक डालो थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से मिला दे तवे एकदम गरम होने लगा दे पानी छिड़ककर अच्छी तरह से साफ करके में बैटर डाल कर दोसा बना ले सांबर मसाला डालें और पनीर भुर्जी मसाला डोसा में फैला दें ऊपर बटर लगा दे कद्दूकस करके चीज़ डाल दें और पकाएं

  6. 6

    गरमा गरम पनीर भुर्जी दोसा को सांबर के साथ सर्व करें तैयार हैं बच्चों की मनपसंद रेसिपी एकदम टेस्टी पनीर भुर्जी दोसा टेस्ट फूल बने हैं

  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes