नाचोज़ (Nachos recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#NCW
मक्के के आटे और मैदा से बना आकर्षक कलर का और चटपटा डिश है . बच्चों को चटपटी चीज़ बहुत पसंद आती है इसलिए अक्सर बच्चे मार्केट से तरह तरह के स्नैक्स के पैकेट खाते नजर आते है. माक्रेट के पैकेट में एक ऐसा चिज डला होता जो कि हेल्थ के लिए सही नहीं होता है. जिसके साथ खाने के लिए चीज़ का डिप बनाया जाता है .

नाचोज़ (Nachos recipe in hindi)

#NCW
मक्के के आटे और मैदा से बना आकर्षक कलर का और चटपटा डिश है . बच्चों को चटपटी चीज़ बहुत पसंद आती है इसलिए अक्सर बच्चे मार्केट से तरह तरह के स्नैक्स के पैकेट खाते नजर आते है. माक्रेट के पैकेट में एक ऐसा चिज डला होता जो कि हेल्थ के लिए सही नहीं होता है. जिसके साथ खाने के लिए चीज़ का डिप बनाया जाता है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5-6 सर्विग
  1. 2 कपमक्के का आटा
  2. 1 कपमैदा
  3. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  4. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  5. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार नमक
  6. #कोटिंग का मसाला
  7. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  9. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  10. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  11. 1 टी स्पूनपिज़्ज़ा मसाला
  12. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक परात में मक्के का आटा और मैदा निकाल ले. उसमें हल्दी पाउडर, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें. फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर उसका मुलायम डोह बना लें और उसे ढक कर 20 मिनट के लिए रख दे. 20 मिनट के बाद पहले एक कटोरी में कोटिंग के सभी मसाले डालकर मिक्स करें.पिज़्ज़ा मसाला में जो मोटे मसाले है वो नाचोज़ में चिपकेगा नहीं लेकिन उसका फ्लेवर उसमें आ जाएगा. यदि आप चाहें तो उसे पिस ले (मात्रा कम है इसलिए शायद मिक्सी में सही से पिस नहीं पाएगा)|

  2. 2

    अब डोह को एक बार अच्छे से मिक्स करें और उससे पूरी जितना लोई ले कर उसे पूरी से पतला बेल लें. मक्के का आटा है इसलिए सूखा मक्के का आटा लगाकर हल्के हाथ से बेल कर उसे फोक से छेद कर के पिज़्ज़ा जैसा काट ले. जब एक और बेल कर काट लें तो कड़ाही में तेल गर्म होने रख दें. जब तेल मिडियम गर्म हो जाएं तो उसमें कुछ कटे हुॅए नाचोज़ तलने के लिए डाल दे|

  3. 3

    उलट पलट कर हल्का लाल होने तक उसे तल लें. तलने के बाद उसे पेपर नैपकिन बिछे प्लेट के ऊपर निकाल ले. दूसरा बैच तलने के लिए डाल दे और उसे भी पहले की तरह तल लें|

  4. 4

    यदि आप साइड का शेप माक्रेट जैसा रखना चाहती है तो डोह से बड़ा लोई लेकर बेलने के बाद चारों तरफ से काट कर चकोर या आयताकार शेप दें कर उसमें पहले छेद करें और फिर लम्बाई में 2 या 3 पीस में काट लें. फिर तीनों को एक दूसरे के ऊपर रख कर तिकोन शेप में काट लें. जब थोड़ा सा नाचोज़ तल जाएं तो उसमें अन्दाज से मसाला मिक्स कर दे\

  5. 5

    फिर दूसरी बारी या उसके बाद भी थोड़ा थोड़ा तलने के बाद मसाला मिक्स करते जाएं. गर्म में मसाला अच्छे से नाचोज़ में चिपकेगा. जब लास्ट बैच तल जाएं तो सारा मसाला उसमें डाल दे. अब उसे अच्छे से ठंडा होने के लिए जाली से ढक कर रख दे. जब नाचोज़ अच्छे से ठंडा हो जाए तो उसे तुरंत सर्व करें या फिर डब्बा में भर कर रख दे और जब चाहे तब सर्व करें. डब्बा में भरते समय प्लेट में बचा मसाला डब्बा में ही डाल दे|

  6. 6

    इसे चीज़ के बने डिप, सॉस या पसंद की किसी भी चिज के साथ सर्व करें. आप इसको 2-3 टुकड़ा में तोड़ कर भेल भी बना कर सर्व कर सकते है. 2-4 पीस तो ऐसे ही डब्बा से निकाल कर खा सकते है. ये निमकी से थोड़ा कड़क होता है इसलिए ज्यादा खाने के लिए साथ में कुछ चाहिए ही|

  7. 7

    #नोट -- आप इसमें गार्लिक पाउडर भी डाल सकती है जो मार्केट में रेडीमेड मिलता है. मैंने नहीं डाला है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes