करेले की भुजिया(karele ki bhujiya recipe in hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

करेले की भुजिया(karele ki bhujiya recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 250 ग्राम करेले
  2. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल या आवश्यकतानुसार
  4. नमक स्वाद अनुसार
  5. 1 टेबलस्पूनअमचूर पाउडर
  6. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मच सौंफ पाउडर
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 1/2चम्मच जीरा
  12. 5-6 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले करेले को छीलकर गोल-गोल काट कर दो चम्मच नमक मिलाकर 3 से 4 घंटे रख देंगे। अब इनको अच्छे से तीन से चार बार पानी से धोकर कुकर में डालकर दो चुटकी नमक डालेंगे आधा गिलास पानी डालकर तीन से चार सिटी लगाएंगे।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करके हींग जीरा डालेंगे और करेले कोनी छोड़कर तेल में डालेंगे और हरी मिर्च बारीक बारीक काटकर डालेंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे

  3. 3

    अब सारे मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करके लो फ्लेम पर 5 से 10 मिनट करेले की भुजिया को भूनेंगे।
    अब अमचूर पाउडर व गरम मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे।
    अब हमारी करेले की भुजिया तैयार है।
    पराठे और रोटी के साथ सब करेंगे।
    करेले की भुजिया को फ्रिज में रखकर चार से पांच दिन खाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes