उड़द गुड़ के लड्डू(udad gud ke ladddu recipe in hindi)

सैफ कनक गोपाल गुप्ता
सैफ कनक गोपाल गुप्ता @kanak3311k
जालना महाराष्ट्र
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200ग्रामउड़द दाल
  2. 100 ग्राम गेहूं का आटा
  3. ड्राई फ्रूट्स
  4. 1/2 चमचइलायची पाउडर
  5. 150ग्राम देशी घी
  6. 350ग्राम गुड़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उड़द दाल को एक कपड़े से पोंछ कर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर बारीक पाउडर बना लीजिए अब एक बर्तन में निकाल कर आटे के साथ रखे|

  2. 2

    अब एक कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें उड़द दाल और गेहूं के आटे को डालकर अच्छी तरह से गुलाबी होने तक भूनें|

  3. 3

    अब एक बर्तन में निकाल कर रखे|

  4. 4

    अब एक कड़ाही में गुड़ को डालकर थोड़ा पानी डालकर पिघलाकर चिपचिपी चाशनी बनाकर थोड़ा ठंडा कर ले|

  5. 5

    अब भुने हुए आटे डाल में ड्राई फ्रूट्स डाल कर चाशनी डाले और अच्छी तरह से मिक्स करें|

  6. 6

    अब मनचाहे आकार में छोटे या बड़े लड्डू बनाकर सर्दी में मजा ले|

  7. 7

    तयार है हमारे सर्दियों में खाए जाने वाले हेल्थी उड़द दाल के लड्डू|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes