आलू टमाटर की सब्जी(ALOO TAMATAR K SABZI RECIE IN HINDI)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
3,4 सर्विंग
  1. 2कच्चे आलू
  2. 2,3टमाटर
  3. 3,4हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2चम्मचअजवाइन
  6. 1पिंच हींग
  7. 1/4चम्मच मेथी
  8. 1 सौंफ
  9. 1/4चम्मच कलौंजी
  10. 1/4चम्मच राई
  11. 1 चम्मच धसनिया पावडर
  12. 1चम्मच हल्दी
  13. 1चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  14. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    आलू छीलकर टुकड़ो में काटें।टमाटर को बड़े टुकड़ो में और हरी मिर्च को स्लिट में काटें।सभी मसले एक प्लेट में निकले

  2. 2

    तेल में हींग डालकर हरी मिर्च डालें।सभी खड़े मसालें डालकर भूनें।

  3. 3

    आलू डालकर भूनें।आधे गलने पर टमाटर डालकर भूनें।नमक डालकर पकायें।

  4. 4

    टमाटर का छीलका अलग करें।एक कटोरी में सूखे मसालें ले।

  5. 5

    पानी डालकर मसालें को 1 मिनट रखें।आलू में डालकर भूनें ।पानी डालकर सब्जितैयार करे।

  6. 6

    हर धनिया ड़ालें।टेस्टी सब्जी रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes