मूली के पराठे (Mooli ke parathe recipe in hindi)

Ziya purohit
Ziya purohit @cook_38175918
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2मूली
  2. 2हरी मिर्च
  3. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसार सेकने के लिए घी
  10. 1 कपआटा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मूली को आप कद्दूकस कर लें।अब इससे अच्छी तरह मिक्स कर ले और इसमें अमचूर पाउडर और गरम मसाला डाल दें

  2. 2

    एक लोरी लेकर उसे बेलने और उस पर तैयार स्टफ़िंग रख दें

  3. 3

    इसे चारों तरफ से लेकर बीच में ले आये और बंद कर दें

  4. 4

    फिर तवा गर्म करें और इसे बेलकर तवे पर रख दें।अब घी लगाकर दोनों तरफ से हल्के ब्राउन चकत्ते हो जाए

  5. 5

    तब तक शेक लें।इसी तरह सारे पराठे शेक ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ziya purohit
Ziya purohit @cook_38175918
पर

Similar Recipes