मूली के पराठे (Mooli ke parathe recipe in hindi)

Neetu Gupta
Neetu Gupta @cook_12222640
India
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो
  1. 1बड़े साइज की मूली
  2. 1/2 कप बारीक कटा हरा धनिया
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  6. 1/4 चम्मच चाट मसाला
  7. 1/4 चम्मच लाल मिर्च के फ्लैक्स
  8. 1 छोटा चम्मच कद्दूकस की हुई अदरक
  9. 1/4 चम्मच अजवायन
  10. 2-3 बड़े चमच तेल/ घी/ मक्खन
  11. 1 कप गेहूं का आटा
  12. 1 चम्मच मक्खन

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    1 मूली को छीलकर पानी से अच्छी तरह धो ले और कद्दूकस कर लें।

  2. 2

    इसमें नमक डालकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें ताकी इसका पानी बाहर आ जाये।

  3. 3

    इसी बीच पराठे का आटा तैयार कर लें। एक कटोरे में 1 कप गेहूँ का आटा डालकर उसमें नमक, 1 चम्मच तेल और 1/4 चम्मच अजवायन डालकर थोड़ा थोडा पानी डालते हुए इसका एक सौफ्ट आटा तैयार कर लें।

  4. 4

    2 बूंद तेल डालकर अच्छी तरह चिकना कर लें और 10 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें।

  5. 5

    अब मूली को चैक करेंगे। इसे दोनों हथेलियों के बीच में दबाते हुए पानी निचोड़ लेंगे। और बचे हुये पानी को किसी भी तरह के आटा लगाने के काम में ले सकते है।

  6. 6

    एक कटोरे में घिसी हुई मूली को निकालकर उसमें बारीक कटा हरा धनिया, नमक, हल्दी पाउडर,गरम मसाला, चाट मसाला और लाल मिर्च के फ्लेक्स डालकर कद्दूकस की हुई अदरक डाल दें और अच्छी तरह मिला लें। भरावन तैयार है।

  7. 7

    अब आटे के डो को चैक कर ले। उसमें से एक समान आकार के पेडे़ तैयार कर लें।

  8. 8

    थोड़ा सा सूखे आटे में लपेटकर पूरी के आकार का बेल लें।

  9. 9

    इसके बाद इसमें डेढ़ चम्मच भरावन रखेंगे।और किनारों को पकड़ते हुए बंद कर देंगे।

  10. 10

    पहले हाथों से ही थोड़ा सा चपटा कर लेंगे उसके बाद बेलन से बेल लेंगे।

  11. 11

    दूसरी तरफ तवा गरम होने के लिए रख दें। और पराठे को घी अथवा तेल लगाकर दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें।

  12. 12

    सभी पराठे इसी तरह सेंक कर तैयार कर लें। और इसके ऊपर बटर और आचार रखकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Gupta
Neetu Gupta @cook_12222640
पर
India

कमैंट्स

Similar Recipes