ग्रीन पाव भाजी(green pav bhaji recipe in hindi)

Arya Paradkar
Arya Paradkar @The_Food_Swings_1103
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमटार दाना
  2. 3/4 कपफूलगोभी
  3. 2आलू
  4. 2शिमला मिर्च
  5. 4टमाटर (हरे टमाटर मिले तो ओर भी हरा कलर आता है)
  6. 4प्याज
  7. 10-12पालक पत्ते
  8. 1 कपधनिया
  9. 5-6हरी मिर्च
  10. 2" अद्रक का टुकडा
  11. 12-15लहसुन कलीया
  12. 2 चम्मच पाव भाजी मसाला
  13. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. 1/4 टी-स्पून हींग
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 2टी-स्पून तेल
  17. 3टी-स्पून बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सब्जीया धोकर बारीक काट लेना। मटार छिलके दाना निकाल लेना।

  2. 2

    मिक्सर जार में पालक, धनिया, हरी मिर्च, लहसुन, अद्रक डालकर पेस्ट बनाना।

  3. 3

    आलू, फूलगोभी, मटार कुकर में पका लेना। अब उसे स्मॅश करना।

  4. 4

    कढाई मे तेल,एक टे स्पून बटर गर्म करके उसमे प्याज़ डालकर अच्छी तरह सौते करके उसमे शिमला मिर्च, टमाटर डालकर अच्छी तरह सौते करके उसमे सभी मसाले डालना।

  5. 5

    अब उसमें पालक और मिर्च की आधी पेस्ट डालकर सौते करके उसमे आलू, मटार, फूलगोभी डालकर उसे मिलाकर बचा हुआ पालक और मिर्च का पेस्ट डालना।

  6. 6

    अब उसमें नमक और एक टे स्पून बटर डालकर दो तीन अच्छी उबाल लाकर पका लेना। पाव बटर लगाकर शेक लेना।

  7. 7

    गरमा गर्म ग्रीन पाव भाजी के उपर बटर डालकर पाव के साथ सर्व्ह करना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arya Paradkar
Arya Paradkar @The_Food_Swings_1103
पर
follow me on instagramhttps://www.instagram.com/invites/contact/?i=1sooz9w80xnvo&utm_content=fkll408To follow my recipe photos and videoshttps://youtube.com/@aryaparadkar7350?feature=sharedplease like share comment and subscribe to my channel🙏 🌹
और पढ़ें

Similar Recipes