चीज़ पाव भाजी (Cheese pav bhaji recipe in hindi)

Neeta kamble
Neeta kamble @neetakamble_21155878
Pune
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4आलू
  2. 1 कपफूलगोभी
  3. 1 कपशिमला मिर्ची
  4. 2 कपटमाटर
  5. 1 टेबल स्पून अदरक, लहसुन, हरी मिर्ची पेस्ट
  6. 1.5 कपप्याज़
  7. 1/4 चम्मचपाव भाजी मसाला
  8. 1 चमचलाल मिर्ची पाउडर
  9. 1/2 चमचगरम मसाला
  10. आवश्यकता अनुसारधनिया
  11. आवश्यकता अनुसारबटर
  12. आवश्यकता अनुसारचीज़
  13. आवश्यकता अनुसारपानी
  14. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू और गोबी को काट कर कुकर मे डालकर 3सिटी निकालो

  2. 2

    अब कढ़ाई मे बटर और प्याज़ डालकर भून लो

  3. 3

    अब अदरक लसुन हरी मिर्ची की पेस्ट डालकर भून लो फिर टमाटर और शिमला मिर्ची डालकर पकालो

  4. 4

    अब सारे मसाले डालकर 2मिनट पकालो

  5. 5

    अब आलू को स्मैश करके डालदो फिर नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करके पकालो धनिया डालकर मिक्स करके गैस बंध करलो

  6. 6

    पाव को भींच मेसे कट मारलो तवे पे बटर पाव भाजी मसाला डालकर पाव सेक लो फिर प्लेट मे भाजी डालकर उसपर चीज़ डालकर पाव के साथ खालो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta kamble
Neeta kamble @neetakamble_21155878
पर
Pune

Similar Recipes