ब्रेड आलू मसाला वेज सैंडविच

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#MRW#W3
ब्रेड आलू मसाला वेज सैंडविच भारत का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है इसमें मसाले वाले आलू को ब्रेड की स्लाइस के बीच में रख कर साथ में धनिया की हरी चटनी , टोमैटो , प्याज ,शिमला मिर्च रखकर सैंडविच मेकर में पकाया जाता है यह बहुत कम समय में आसानी से बन जाता है बच्चों के टिफिन के लिए उपयुक्त स्नैक है या शाम की चाय के साथ बहुत ही पसंद किया जाता है ।

ब्रेड आलू मसाला वेज सैंडविच

#MRW#W3
ब्रेड आलू मसाला वेज सैंडविच भारत का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है इसमें मसाले वाले आलू को ब्रेड की स्लाइस के बीच में रख कर साथ में धनिया की हरी चटनी , टोमैटो , प्याज ,शिमला मिर्च रखकर सैंडविच मेकर में पकाया जाता है यह बहुत कम समय में आसानी से बन जाता है बच्चों के टिफिन के लिए उपयुक्त स्नैक है या शाम की चाय के साथ बहुत ही पसंद किया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट्स
2 लोगों के लिए
  1. 4ब्रेड स्लाइस
  2. आलू का मसाला बनाने की सामग्री
  3. 2आलू उबले और मैश किए हुए
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 1/2 टी स्पूनजीरा
  6. हींग एक पिंच
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  9. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  11. 2 टेबल स्पूनबारीक कटी धनिया पत्ती
  12. नमक स्वादानुसार
  13. ब्रेड पर लगाने की सामग्री
  14. 1/4 कपहरी धनिया की चटनी
  15. 1टमाटर लंबाई में कटा हुआ
  16. 1प्याज लंबाई में कटा हुआ
  17. 1/2शिमला मिर्च लंबाई में कटा हुआ
  18. 1/2 टी स्पूनचाट मसाला पाउडर
  19. 1/ 2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  20. 3-4 टेबल स्पूनमक्खन

कुकिंग निर्देश

15 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले एक नॉनस्टिक पैन में ऑयल गरम करें उसमें जीरा हींग का तड़का लगाएं हल्दी,धनिया पाउडर डालें आलू डालकर खूब भूनें अमचूर पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालें।

  2. 2

    अब चार ब्रेड स्लाइस ले,इनमे दो स्लाइस पर हरी धनिया की चटनी लगाएं, शेष दो स्लाइस पर आलू का मसाला फैला दें फिर उसके ऊपर प्याज,टमाटर शिमला मिर्च रखें, ऊपर से चाट मसाला,कालीमिर्च पाउडर स्प्रिंकल करें,और दूसरी स्लाइस से ढंक दें ऊपर बटर लगाएं और सैंडविच मेकर में रखकर सैंडविच बना लें । इसे कुरकुरा और सुनहरा होने तक टोस्ट करें।

  3. 3

    स्वादिष्ट और पौष्टिक ब्रेड आलू मसाला वेज सैंडविच तैयार है,अब इसे एक सर्विंग प्लेट में निकालकर टोमाटोकेचप या हरी चटनी के साथ शाम की चाय के समय सर्व करें ।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes