तड़का मसूर दाल (Tadka masoor dal recipe in hindi)

Somti deshi
Somti deshi @cook_38262764

तड़का मसूर दाल (Tadka masoor dal recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 1 कपकाली मसूड़ की दाल
  2. 1बड़ा टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  3. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1 चम्मचकसा अदरक
  5. 2हरी मिर्ची बारीक कटी हुई
  6. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1/4 चम्मचहींग
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 बड़े चम्मचकसूरी मेथी
  14. 3 कपया आवश्यकता अनुसार पानी
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 2 बड़े चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    दाल को अच्छे से साफ करके पानी में सोक करने के लिए रख दे,,दाल को 15 मिनट के लिए सोक करना है 15मिनट बाद दाल का सारा पानी निकाल कर प्रेशर कुकर में डाल दें और तीन कप साफ पानी, स्वाद अनुसार नमक,हल्दी पाउडर, एक चम्मच देसी घी डालकर कुकर का ढक्कन लगा दे ।दाल के गलने तक या 5 से 6 सिटी लगा ले ।जब दाल अच्छे से गल जाए तो गैस बंद कर दें और प्रेशर को ऐसे ही छोड़ दें।

  2. 2

    प्रेशर निकलने के बाद कुकर को खोल कर चेक करें दाल सॉफ्ट हुई हैं या नहीं।।

  3. 3

    एक कड़ाई में 2 बड़े चम्मच देसी घी डालकर इसमे हींग जीरा डालें जीरे के तड़कने पर इसमें कसा हुआ अदरक ओर हरी मिर्ची डालकर कुछ सेकंड के लिए भून लें जब अदरक हल्का सा भून जाए तो इसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर प्याज़ को गोल्डन सुनहरा होने तक भुने। प्याज के सुनहरा होने पर इसमें बारीक कटे टमाटर डालकर टमाटर को सॉफ्ट होने तक पका लें।

  4. 4

    तैयार है हमारी ढाबा स्टाइल काली मसूर दाल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Somti deshi
Somti deshi @cook_38262764
पर

Similar Recipes