लिलवा कचौड़ी (Lilwa kachori recipe in Hindi)

Dr. Pushpa Dixit
Dr. Pushpa Dixit @pushpa_9410
ભાવનગર

#JAN #W3
स्टीम्ड/फ्राइड स्नेक्स
इन ताजा तुवर बीन्स को गुजराती भाषा में लिलवा कहा जाता है और इसलिए इसका नाम लिलवा कचौड़ी है। यह लिलवा कचौड़ी रेसिपी आपको परतदार कुरकुरी पापड़ी और नरम, हल्के मसालेदार, मीठे और तीखे भरने के साथ सबसे अच्छी कचौड़ी में से एक है।

लिलवा कचौड़ी (Lilwa kachori recipe in Hindi)

#JAN #W3
स्टीम्ड/फ्राइड स्नेक्स
इन ताजा तुवर बीन्स को गुजराती भाषा में लिलवा कहा जाता है और इसलिए इसका नाम लिलवा कचौड़ी है। यह लिलवा कचौड़ी रेसिपी आपको परतदार कुरकुरी पापड़ी और नरम, हल्के मसालेदार, मीठे और तीखे भरने के साथ सबसे अच्छी कचौड़ी में से एक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. स्टफिंग के लिए:
  2. 250 ग्रामतुवर दाने
  3. 1 चम्मचतेल
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचअदरक- मिर्च की पेस्ट
  7. 1 चम्मचसफेद तिल
  8. 2 चम्मचडेसीकेटेड नारियल
  9. 1 चम्मचचीनी
  10. 1 चम्मच नींबूका रस
  11. 7-8काजू
  12. 7-8किशमिश
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 2 चम्मचहरा धनिया
  15. कचौड़ी के लिए:
  16. 1 कपमैदा
  17. 1/4 कपगेहूं का आटा
  18. 2 चम्मचतेल
  19. स्वादानुसारनमक
  20. आवश्यकतानुसारपानी
  21. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  22. आवश्यकतानुसारसर्विंग: खजूर+इमली की चटनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    तुवर के दानों को चोपरमें दरदरा पीस लें|

  2. 2

    सभी सामग्री तैयार रखें|फिर नोन स्टीक पेन में तेल डाल कर हींग और जीरा का छौक लगाये| फिर अदरक- मिर्च और तुवर की पेस्ट डाल कर धीमी आंच पर पकाये|

  3. 3

    अब सभी मसाले, नमक, चीनी, तले काजू और किशमिश डाल कर पकाये| आखिर में गेस बनध करके नारियल का बुरादा और हरा धनिया डाल कर मिलाये| स्टफिंग ठंडी होने पर नींबूजितने बडे बॉल्स बना लें|

  4. 4

    अब दोनों आंटा नमक, अजवाइन, तेल डाल कर थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए पूरी जैसा आटा गंथे|10 मिनट ढक कर रखें|

  5. 5

    अब हाथों में तेल लगाकर छोटी लोइयां तोड़ लें| 1 लोइ लेकर पूरी जैसा बेल कर बीच में स्टफिंग रख कर पूरी को किनारे पर पानी लगा कर सील करें| इसी तरह सभी कचौड़ी बना लें और तेल गरम होने रखें|

  6. 6

    मध्यम आंच पर कचौड़ी दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें|इन्हें प्लेट में निकाल कर मीठी चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr. Pushpa Dixit
Dr. Pushpa Dixit @pushpa_9410
पर
ભાવનગર
"Real cooking is more about following your heart than following recipes". Cooking is both Science and Art. Always cook with passion, creativity and love".
और पढ़ें

Similar Recipes