आलू का शर्ला

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi

#JAN #W3
#Win #Week8
सर्दियों में नये आलुओं की भरमार होती है। इनमें छोटे छोटे आलू और हरी सब्जियों से इसे बनाया जाता है। ये पंजाब का स्पेशल क्रिस्पी नाश्ता होता है और जालंधर का स्ट्रीट फूड है।

आलू का शर्ला

#JAN #W3
#Win #Week8
सर्दियों में नये आलुओं की भरमार होती है। इनमें छोटे छोटे आलू और हरी सब्जियों से इसे बनाया जाता है। ये पंजाब का स्पेशल क्रिस्पी नाश्ता होता है और जालंधर का स्ट्रीट फूड है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोछोटे आलू
  2. 1+1/2 कप पानी
  3. 1 कपपालक
  4. 1 कपमेथी
  5. 2.5 कपबेसन
  6. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. थोड़ाघोल तैयार करने के लिए पानी
  13. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  14. सर्व करने के लिए.....
  15. आवश्यकतानुसारहरी चटनी
  16. आवश्यकतानुसारमीठी चटनी
  17. आवश्यकतानुसारदही
  18. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च
  19. आवश्यकतानुसारकद्दूकस मूली

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले कुकर में आलू और पानी डालकर 1 सीटी आने तक उबाल लें। ज्यादा नहीं उबालना। पालक, मेथी काट लें। आलू साबुत रखने हैं।

  2. 2

    अब एक चौड़े बर्तन में उबले आलू, पालक, मेथी, बेसन, कश्मीरी लाल मिर्च, नमक, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी और थोड़ा पानी डालकर मिक्स करके गाढ़ा घोल बना लें। घोल ऐसा बने कि बेसन आलुओं पर लिपटा हुआ हो।

  3. 3

    अब शैलो फ्राई करने के लिए पेन में थोड़ा तेल डालें।तेल गर्म होने पर कड़छी से घोल डालकर फैला दें।यदि घोल गाढ़ा होगा तो ठीक से फैलेगा। यदि पतला होगा तो बिखर जाएगा।

  4. 4

    अब गैस मीडियम कर दें। इसे दोनों तरफ से क्रिस्पी कर लें। आलू भी अंदर क्रिस्पी हो जाएं।इसे प्लेट में निकाल लें।

  5. 5

    अब इस पर कद्दूकस की हुई मूली डालें, हरी चटनी डालें, मीठी चटनी डालें, दही डालें। चाहे तो इस पर फिर से और चटनी डाल लें। आलू का शर्ला तैयार है। इसे खाने के लिए सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes