आलू गोभी की सब्जी(gobhi aloo ki sabzi recipe in hindi)

Traapti tayal
Traapti tayal @cook_38412567
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 1छोटी गोभी
  2. 2आलू
  3. 1टमाटर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    आलू वह गोभी को छीलकर काट ले। अभी के अभी छोटे टुकड़े काट ले
    टमाटर को काट कर रख दें|

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें जीरा का छौंक लगाएं और टमाटर को पका लें ।
    जब टमाटर गल जाए तब आप उसमें सारे सूखे मसाले डाल दें और एक कप पानी भी डाल दें और ढक कर धीमे ताप पर पकने दें|

  3. 3

    जब सब मसाले फिक्स हो जाए तब आप उस में कटे हुए आलू और गोभी डालकर 10 मिनट तक ढक कर पकाएं।फिर गैस बंद कर दें और सब्जी को एक बाउल में निकाल कर गरम-गरम ही सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Traapti tayal
Traapti tayal @cook_38412567
पर

Similar Recipes