कचौड़ी आलू की सब्जी(kachori aloo ki sabzi recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#JAN #W4
यूपी का पारंपरिक सुबह का नाश्ता

कचौड़ी आलू की सब्जी(kachori aloo ki sabzi recipe in hindi)

#JAN #W4
यूपी का पारंपरिक सुबह का नाश्ता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25,30 मिनट
4,5 सर्विंग
  1. 1/2 कटोरीउड़द दाल
  2. 1चम्मच पिसी सौ फ़
  3. 1चम्मच धनिया पाउडर
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1/4चम्मच हींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1बड़ी कटोरी गेहूं आटा
  8. 2बड़े चमच सूजी
  9. 2 चम्मच दही
  10. 2चम्मच तेल
  11. 4आलू
  12. 2टमाटर
  13. 1/2 कटोरीमटर
  14. 4,5हरी मिर्च
  15. 1चम्मच मेथी दाना
  16. 1चम्मचजीरा
  17. 1/2चम्मच हींग
  18. 1चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  19. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  20. 1/2 टी-स्पूनहल्दी
  21. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  22. 1/2 अमचूर
  23. स्वादानुसारनमक
  24. हरा धनिया
  25. तलने के लिए तेल
  26. 11/2 चम्मचसब्जी के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

25,30 मिनट
  1. 1

    दाल को ड्राई रोस्ट करें।गैस बंद करके सौंफ पाउडर मिक्स करें।जार में धनिया पाउडर हींग और लाल मिर्च डालकर बारीक ग्राइंड करें।

  2. 2

    एक बाउल में सूजी को दही में भिगो दें।पिसी दाल को भी उसी में मिला दें।

  3. 3

    थोड़ा सा पानी डालकर दाल और मसाले को फूलने दे।आलू को काटें।टमाटर को बारीक काटें।

  4. 4

    जब सूजी और दाल फूल जाए आटा डालकर गूँथ लें तेल डालकर आटे को मसलकर ढकें।

  5. 5

    कढाई में तेल गरम करके मेथी जीरा हींग चटकाए ।सूखे मसालें ड़ालें।

  6. 6

    कटे आलू को हरी मिर्च को डालकर भूनें।कटे टमाटर नमक और मटर डालकर मिक्स करें ढककर आलू को नरम होने दें।पानी डालकर ग्रेवी ठीक करें ।गरम मसाला और अमचूर,हरा धनिया ड़ालें।

  7. 7

    टेस्टी टमाटर आलू की सब्जी तैयार है।एक छोटी लोई लेकर पतली पूरी बेलें।गरम तेल में करारी लाल सेकें।

  8. 8

    क्रिस्पी कचौड़ी रेडी है।गरम सब्जी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes