आलू की लौंजी(alu ki launji recipe in hindi)

kanchan Tewari
kanchan Tewari @kanchi_cookworld
कानपुर

#st1
#uttar Pradesh
आलू की लौंजी और पूरी (बेड़मी पूरी) ये उत्तर प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध नाश्ता है यहाँ सुबह हर जगह ये नाश्ता जरूर मिलेगा

आलू की लौंजी(alu ki launji recipe in hindi)

#st1
#uttar Pradesh
आलू की लौंजी और पूरी (बेड़मी पूरी) ये उत्तर प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध नाश्ता है यहाँ सुबह हर जगह ये नाश्ता जरूर मिलेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
  1. 5बडे उबले हुये आलू
  2. 250गा्म टमाटर
  3. 2सूखी लाल मिर्च
  4. 1/2 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  9. 1/4 चम्मचअजवाइन
  10. 1 चम्मचबडी सौफ हल्की कुटी
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  13. 10करी पत्ता पत्तियाँ
  14. 1 चम्मचकसूरीमेथी
  15. 2 चुटकीहींग
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1तेज पत्ता 3-4 टुकडे में तोड लेंगे
  18. 2लौंग
  19. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  20. 1/2 इंचटुकडा दालचीनी
  21. हरी धनिया पत्ती
  22. 1सब्जी मसाला पाउडर
  23. 1/2 चम्मचचीनी (ऑप्सनल हैं)
  24. 1/2अामचूर पाउडर (ऑप्सनल हैं)
  25. 3 चम्मचतेल
  26. 2गिलास पानी
  27. बेड़मी पूरी की सामगी्
  28. 2 कपआटा
  29. 1/2 कटोरीउडद दाल भीगी हुयी
  30. 2हरी मिर्च
  31. 1 चुटकीहींग
  32. 1/2 चम्मचकसूरीमेथी
  33. 2 चम्मचतेल मोयन के लिए
  34. 200मिली तेल पूरी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    एक पैन में तेल डालकर मीडियम ऑच पर गैस पर गरम होने रख देते हैं तेल गरम होने पर तेजपत्ता, दालचीनी, हींग, जीरा, मेथी, सौफ, अजवाइन, करी पत्ता, लौंग डालकर मसाले भूनेंगें फिर कटे हुये टमाटर डाल देगें फिर कश्मीरी मिर्च पाउडर, डालकर अच्छी तरह मिक्स करलेगें अब हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सब्जी मसाला पाउडर, कसूरीमेथी क्रश करके डालते है

  2. 2

    उबले आलू छील कर छोटे टुकड़े में हाथ से फोड लेंगे फिर मसाले भूनने पर आलू डाल कर अच्छी तरह मिक्स करलेगें फिर स्वादानुसार नमक और आधी चम्मच चीनी डालकर(येऑप्सनल हैं) मिक्स करलेगें फिर दो गिलास पानी डालकर 10मिनट पकायेगे

  3. 3

    पकने पर गरम मसाला पाउडर, 1/2चम्मच अमचूर पाउडर (अगर टमाटर में खट्टापन है तो नहीं डाले अगर चटपटा पसंद है तो डाल लें) आलू की लौंजी तैयार है इसे हरी धनिया पत्ती डाल कर सर्व करेंगे (मेरे पास इस समय हरी धनिया नही थी जब ज्यादा धनिया आ जाती तो मैं धोकर पानी निचोड़ जाने पर कपडे या पेपर पर फैलाकर पंखे नीचे सुखाकर स्टोर कर लेती हू जरूरत पडने पर इस्तेमाल कर लेती हू

  4. 4

    अब बेडमी पूरी बनायेंगे और उसके साथ सर्व करेंगे एक बर्तन में आटा भीगी हुयी दाल में हरी मिर्च डाल कर पीस लेगें फिर आटे में ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करलेगें फिर दाल का पेस्ट अजवाइन क्रश करके, हींग 1/2चम्मचच नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर मीडियम (न सख्त न ज्यादा सॉफ्ट) डो बना लेगें इसको 5मिनट रेस्ट करने देंगे तब तक कढाई में ऑयल डालकर मीडियम ऑच पर गरम होने रख देगे जब ऑयल गरम होने पर पूरिया बेलकर उलट पलट कर अच्छी तरह सेंक लेंगे पूरी बनने पर आलू की लौंजी के साथ परोसिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kanchan Tewari
kanchan Tewari @kanchi_cookworld
पर
कानपुर
खाना पकाना मुझे बहुत बहुत पसंद है मेरे घर वालो को खाना खाना इसलिये मै प्रयास करती रहती सभी मुझे पो्तसाहित करते हैं
और पढ़ें

Similar Recipes