खस्ता कचौड़ी विद आलू की सब्जी (Khasta kachori with aloo ki sabzi recipe in hindi)

Mrs. Jyoti
Mrs. Jyoti @jyoti1992

#family
#lock
खस्ता कचौड़ी विद आलू की सब्जी (मार्किट स्टाइल)
ये कचौड़ी हमारे चांदनी चौक की मशहूर स्ट्रीट फूड है।लेकिन मैने घर में बनाई है तो बच्चों ओर परिवार के लोगों के स्वाद के अनुसार मसालों का प्रयोग किया है,मार्किट में बहुत तेज़ मसाला होता है जो सेहत के लिए ठीक नहीं होता ओर इसमें मैने प्योर मैदा की जगह आटा ओर सूजी का यूज किया है।

खस्ता कचौड़ी विद आलू की सब्जी (Khasta kachori with aloo ki sabzi recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#family
#lock
खस्ता कचौड़ी विद आलू की सब्जी (मार्किट स्टाइल)
ये कचौड़ी हमारे चांदनी चौक की मशहूर स्ट्रीट फूड है।लेकिन मैने घर में बनाई है तो बच्चों ओर परिवार के लोगों के स्वाद के अनुसार मसालों का प्रयोग किया है,मार्किट में बहुत तेज़ मसाला होता है जो सेहत के लिए ठीक नहीं होता ओर इसमें मैने प्योर मैदा की जगह आटा ओर सूजी का यूज किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपअरहर दाल (2-3घण्टे भीगा कर)
  2. 1 कपमैदा
  3. 1 कपगेहूं का आटा
  4. 1/2 कपसूजी
  5. 2 बड़े चम्मचतेल (मोयन के लिए)
  6. 1 चम्मचअजवायन
  7. 4-5आलू (उबले हुए)
  8. 2-3प्याज़
  9. दाल के लिए मसाला
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  15. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  17. स्वादानुसारनमक
  18. सब्जी के लिए मसाले
  19. 1/2 चम्मचजीरा
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  22. चुटकी हींग
  23. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  24. 2 कटोरीटमाटर लहसुन और अदरक का पेस्ट
  25. गार्निशिंग के लिए
  26. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  27. 2प्याज़ पतला लंबा काटकर
  28. 1हरी मिर्च (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में तेल गरम करके उसमें जीरा डालकर दाल को डालें और मिक्स करें इसमें हल्दी पाउडर धनिया पाउडर और नमक डालकर भूनें अब इसमें गरम मसाला चाट मसाला अमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करके तब तक भूनें जब तक इसमें हल्का करारापन आए फिर इसके ठंडा होने पर दरदरा पीस लें।

  2. 2

    मैदा सूजी ओर आटे को मिलाकर उसमे अजवायन और तेल डालकर मिक्स करें मोयन इतना होना चाहिए कि फोटो में जैसा दिख रहा है वैसे मुठ्ठी में बंध जाए फिर उसमें पानी डालकर थोड़ा कड़क आटा तैयार करें।

  3. 3

    अब रोटी जितनी लोई बनाकर बेल लें और 1 चम्मच दाल वाला मिक्स डाल कर दिखाए गए तरीके से बंद करके एक्स्ट्रा आटा घूमते हुए तोड़ कर हाथ या बेलन की मदद से बढ़ा लें

  4. 4

    कड़ाही में तेल गर्म करके सभी कचौड़ी लॉ मीडियम फ्लेम पर तल लें,जब तक ब्राउन कलर की होंगी तब तक पलट पलट कर सेंके।

  5. 5

    अब एक पैन में तेल डालकर जीरा प्याज़ डालकर भूनें और फिर उसमें हल्दी पाउडर धनिया पाउडर और टमाटर और लहसुन और अदरक का पेस्ट डालकर भूनें जब तक मसाला तेल ना छोड़ने लगे इसमें नमक गरम मसाला चाट मसाला और थोड़ा हींग भी डाल लें और फिर उसमें आलू को फोड़ कर डाले और पानी डालकर पतली सी तरीदार सब्जी बनाएं।

  6. 6

    अब एक कचौड़ी प्लेट में निकाल कर उसके ऊपर सब्जी डालें और उसके ऊपर प्याज़ ओर हरा धनिया डालकर सर्व करें (कटी हरी मिर्च भी डाल सकते हैं)।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mrs. Jyoti
Mrs. Jyoti @jyoti1992
पर

कमैंट्स

Similar Recipes