लाल मिर्च अचार(lal mirch achar recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#FEB
#Win1
#Theme_स्पाइसी/तीखी रेसिपीज
सर्दियों के मौसम में लाल मिर्च अच्छे मिलते हैं, और लाल मिर्च के अचार अधिकतर बिहार की तरफ ज्यादा बनते हैं। लेकिन इसे मैंने अपनी सासु मां से सिख कर बनाई हैं। इसे मैंने राजस्थानी स्वाद में बनाया है।

लाल मिर्च अचार(lal mirch achar recipe in hindi)

#FEB
#Win1
#Theme_स्पाइसी/तीखी रेसिपीज
सर्दियों के मौसम में लाल मिर्च अच्छे मिलते हैं, और लाल मिर्च के अचार अधिकतर बिहार की तरफ ज्यादा बनते हैं। लेकिन इसे मैंने अपनी सासु मां से सिख कर बनाई हैं। इसे मैंने राजस्थानी स्वाद में बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
१५ दिन‌ के लिए
  1. कलौंजी तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री:-
  2. 3 चम्मचसौंफ
  3. 2 चम्मचमेथी दाना
  4. 1 चम्मचकाला जीरा
  5. अचार बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
  6. 250 ग्रामलाल मिर्च
  7. 1/4 कपभुना हुआ कलौंजी
  8. 1/4 कपराई
  9. 2 चम्मचसौंफ
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहींग
  14. 1 कपसरसों तेल
  15. 1 चम्मचजीरा।

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम कलौंजी को हल्का सा कढ़ाई में भून लेंगे।

  2. 2

    अब लाल मिर्च को पानी से धोकर २ घंटा धूप में सूखा लेंगे, फिर सामग्री इकट्ठा करेंगे, अब कढ़ाई में तेल गरम करके जीरा का छाॅक देकर ठंडा होने के लिए रख देंगे ‌

  3. 3

    अब मिक्सर ग्राइंडर में मिक्स कलौंजी, राई सौंफ डालकर पीस लेंगे। अब सारे सामग्री को बर्तन में डालेंगे, और २ चम्मच सरसों तेल डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    फिर मिर्च को बीच से कट कर लेंगे, मसाला भरेंगे।

  5. 5

    अब तैयार मिर्च के अचार को डिब्बे में डालकर ऊपर से तैयार छाॅक वाला ठंडा तेल डालकर ढककर रख देंगे, इसको सेट होने में कम से कम १० से १५ दिन लगते हैं।

  6. 6

    लीजिए हमारा स्वादिष्ट व चटपटी लाल मिर्च की अचार बनकर तैयार हैं। स्वादिष्ट अचार का आनन्द खाने के साथ लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes