लाल मिर्च का खट्टा मीठा अचार (lal mirch ka khatta meetha achar recipe in Hindi)

Hema ahara
Hema ahara @cook_26617492

#wow आज मैंने लाल मिर्च का खट्टा मीठा अचार बनाया है या खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है

लाल मिर्च का खट्टा मीठा अचार (lal mirch ka khatta meetha achar recipe in Hindi)

#wow आज मैंने लाल मिर्च का खट्टा मीठा अचार बनाया है या खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामताज़ा लाल मिर्च
  2. 4 चम्मचमेथी दाना
  3. 4 चम्मचराई दाना
  4. 4 चम्मचवरियाली
  5. 4 चम्मचजीरा
  6. स्वाद अनुसार नमक
  7. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 400 ग्रामगुड
  9. 4 चम्मच तेल
  10. 2 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    2 चम्मच मेथी ना कुरियार राईना कुरिया वरियाली ने जीरा 1 चम्मच अमचूर पाउडर सभी चीजों को मिक्सर जार में दरदरा पीस लें

  2. 2

    मिर्ची को धोकर कपड़े से अच्छी तरह से साफ कर ले मिर्ची के ढंडल और अंदर के बीज निकालकर कट कर ले चित्र के अनुसार

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डालकर धीमी आंच पर दो चम्मच जीरा वरियाली मेथी दाना राई दाना डालकर 2 मिनट के लिए मसालों को चलाएं अब इसमें गुड डाले गुड़ पिगल जाए फिर कश्मीरी लाल मिर्ची डालें नमक डालें अच्छी तरह से मिक्स करके कटी हुई लाल मिर्च डालें चलाते रहें अमचूर पाउडर डालें जब तक की मिर्ची का पानी सूख जाए ऊपर से बबल दिखने लगी फिर गेस को बंद कर दो

  4. 4

    तैयार है लाल मिर्ची खट्टी मीठी अचार इससे साल पर के लिए स्टोर करके रख सकते हैं खराब नहीं होती है

  5. 5

    आपकी पूरी पराठा ब्रेड चावल रोटी सबके साथ खा सकते हैं बहुत ही टेस्टी लगती है

  6. 6

    मेथी दाना राई दाना अचार वाला कुटा हुआ डालना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hema ahara
Hema ahara @cook_26617492
पर

Similar Recipes