रेस्टोरेंट स्टाइल मैक्सिकन हॉट पोट

Hema ahara
Hema ahara @cook_26617492

#vd2023 आज मैंने रेस्टोरेंट स्टाइल में मैक्सिकन हॉटपोट बनाया है बच्चे बोल रहे थे मम्मा रेस्टोरेंट चलते हैं मैक्सिकन हॉटपोट खाना है मैंने कहा नहीं मैं आज घर पर ही आपको मैक्सिकन हॉटपोट बना कर देती हूं और यकीन मानिए मैंने घर पर बनाया तो बहुत ही टेस्टी बना बच्चे बोल रहे थे वाह मम्मी यह तो रेस्टोरेंट से भी ज्यादा टेस्टी बना है रेस्टोरेंट जाएं तो उस मे बहुत ही खर्चा लगता है लेकिन आप घर पर ही मैक्सिकन हॉटपोट बहुत ही कम दाम में बना सकते हैं बनाने में एकदम आसान और खाने में बहुत ही लाजवाब है तो आप भी जब बच्चे जिद करें तो घर पर उनको बना कर दें अगर घर पर मेहमान आते हैं तो आप उनको भी यह बनाकर खिलाएंगे तो आपकी तो वाहवाही हो जाएगी

रेस्टोरेंट स्टाइल मैक्सिकन हॉट पोट

#vd2023 आज मैंने रेस्टोरेंट स्टाइल में मैक्सिकन हॉटपोट बनाया है बच्चे बोल रहे थे मम्मा रेस्टोरेंट चलते हैं मैक्सिकन हॉटपोट खाना है मैंने कहा नहीं मैं आज घर पर ही आपको मैक्सिकन हॉटपोट बना कर देती हूं और यकीन मानिए मैंने घर पर बनाया तो बहुत ही टेस्टी बना बच्चे बोल रहे थे वाह मम्मी यह तो रेस्टोरेंट से भी ज्यादा टेस्टी बना है रेस्टोरेंट जाएं तो उस मे बहुत ही खर्चा लगता है लेकिन आप घर पर ही मैक्सिकन हॉटपोट बहुत ही कम दाम में बना सकते हैं बनाने में एकदम आसान और खाने में बहुत ही लाजवाब है तो आप भी जब बच्चे जिद करें तो घर पर उनको बना कर दें अगर घर पर मेहमान आते हैं तो आप उनको भी यह बनाकर खिलाएंगे तो आपकी तो वाहवाही हो जाएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीबासमती चावल
  2. 1/2 कटोरीमकई
  3. 1/2 कटोरीगाजर
  4. 1/2 कटोरीराजमा
  5. 1प्याज़
  6. 5कली लहसुन
  7. 2टमाटर
  8. 1/2 चम्मचऑरेगैनो
  9. आवश्यकतानुसारचिल्ली फ्लेक्स
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च भाव
  11. आवश्यकतानुसारबटर
  12. आवश्यकतानुसारतेल
  13. आवश्यकतानुसारनाचोस
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 2 चम्मचटोमेटो केचप
  16. चुटकीकाली मिर्च
  17. 1शिमला मिर्च
  18. आवश्यकतानुसारजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    राजमा और मकई को बोइल कर ले टमाटर की पूरी बना ले

  2. 2

    चावल को आधा घंटा के लिए भिगोकर रखें

  3. 3

    कढ़ाई में तेल और बटर डालकर लहसुन डाले 1 मिनट के बाद कटी हुई प्याज़ डालें गुलाबी रंग हो जाए

  4. 4

    टमाटर की प्यूरी डालें अच्छे से मिक्स करके नमक लाल मिर्च पाउडर और ऑरेगैनो चिली फ्लेक्सकाली मिर्च जीरा पाउडर डालें टोमेटो केचप डालें गाजर शिमला मिर्च काटकर डालें

  5. 5

    अच्छे से मिक्स करके चावल डालें कौन डालें राजमा डालें डालें सभी चीजों को धीरे-धीरे अच्छे से मिक्स करें जैसे चावल टूटे नहीं पानी डालें

  6. 6

    ढक्कन लगाकर चावल को 5 मिनट पकने के लिए रखें अब धीमी आंच पर ढक्कन लगाकर चावल को पकने दें

  7. 7

    क्या हुआ अच्छी तरह से कुक हो जाए फिर केस को बंद कर दे

  8. 8

    चावल को सर्विंग बाउल में निकाल कर ऊपर से सालसा डाले हरा धनिया नाचोस को तोड़कर डालें और ऊपर से चीज़ कद्दूकस करके डालें

  9. 9

    तैयार है गरमा गरम मैक्सिकन हॉट पोट

  10. 10

    सालसा बनाने के लिए 1 हरी मिर्च एक प्याज़ लहसुन दो चम्मच टोमेटो केचप हरा धनिया नमक और नींबू डालकर मिक्सर जार में दरदरा पीस लें तैयार है हमारी टेस्टी सालसा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hema ahara
Hema ahara @cook_26617492
पर

Similar Recipes