मिक्स वेज कटलेट (Mix veg cutlet recipe in hindi)

Visha Kothari
Visha Kothari @visha08

#Win #Week9
ये खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं। और इसमें सभी वेजिटेबल होने पर भी बच्चे आसानी से इसे खा लेते हैं।

मिक्स वेज कटलेट (Mix veg cutlet recipe in hindi)

1 कमेंट

#Win #Week9
ये खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं। और इसमें सभी वेजिटेबल होने पर भी बच्चे आसानी से इसे खा लेते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनिट
३-४ लोगों के लिए
  1. 4उबले आलू
  2. 1/4 कपकद्दूकस की गोभी
  3. 1गाजर
  4. 1/4 कप कद्दूकस की पत्ता गोभी
  5. 1/2 टी स्पूनकद्दूकस की अदरक
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1प्याज
  8. 1/4 कपशिमला मिर्च
  9. 2 चम्मचहरी धनिया
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 4 चम्मचआरारोट
  12. 1/4 कपभीगा हुआ पोहा
  13. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला
  16. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  17. 1/2 टी स्पूनपाव भाजी मसाला

कुकिंग निर्देश

४० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले उबले आलू को छील लें।
    अब गाजर और पत्ता गोभी और फूल गोभी व प्याज़, शिमला मिर्च को कद्दूकस कर लें ।

  2. 2

    अब उबले आलू को मसाला लें। अब किसी हुई सामग्री मिलाए, और हरी मिर्च और अदरक को भी मिला लें। अब इसमें पोहा भी मिक्स करें।अब इसमें आरारोट और नमक व सारे मसाले मिला ले साथ में हरी धनिया भी मिलाए ।

  3. 3

    अब तवे पर तेल डालें और धीमी धीमी आंच पर अच्छे से दोनों तरफ़ से सेंक लें ।

  4. 4

    अब ये बन के तैयार हो गया इसे आप चटनी और सॉस के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Visha Kothari
Visha Kothari @visha08
पर

Similar Recipes