चटनी खट्टी मीठी चटनी

Padam_srivastava Srivastava
Padam_srivastava Srivastava @cook_shubh999
India

आज मै आप के साथ शेयर कर रही हू खट्टी मीठी चटनी की रेसिपी ये चटनी मैने पहली बार तब ट्राई की जब मुझे खट्टी मीठी चटनी बनानी थी और मेरे पास इमली नही थी तो मैने सोचा क्या ऐसा करू की बिना इमली की चटनी बन जाए और टेस्ट भी वही हो रेसिपी देखे आप को पता चल जाएगा #chutney

चटनी खट्टी मीठी चटनी

आज मै आप के साथ शेयर कर रही हू खट्टी मीठी चटनी की रेसिपी ये चटनी मैने पहली बार तब ट्राई की जब मुझे खट्टी मीठी चटनी बनानी थी और मेरे पास इमली नही थी तो मैने सोचा क्या ऐसा करू की बिना इमली की चटनी बन जाए और टेस्ट भी वही हो रेसिपी देखे आप को पता चल जाएगा #chutney

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10mins
4 people
  1. 1- कप पानी,
  2. 5- टेबल स्पून चीनी
  3. 1-टी स्पून तेल
  4. 1-टी स्पून जीरा पाउडर,
  5. 1-टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  6. 1-टी स्पून काला नमक,
  7. 1/2-टी स्पून सादा नमक
  8. 1-टेबल स्पून अमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

10mins
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन मे पानी गर्म करे

  2. 2

    जब पानी तेज गर्म हो जाए फिर उसमे चीनी डाले चम्मच से चलाए चीनी थोडा घुल जाए फिर उसमे तेल, जीरा, लाल मिर्च, काला नमक, नमक और अमचूर पाउडर डाले

  3. 3

    चम्मच से चलाते हुए पकाए मिडियम फ्लेम पर -5-मिनट तक फिर आप को दिखने लगेगा की चटनी का रंग भी डार्क हो गया है और चटनी थोडी गाढी दिखने लगी है उसी समय गैस बन्द करे और फिर तुरंत चटनी को किसी और बर्तन मे डालकर रख दे नही तो पैन गर्म होगा और चटनी पकती रहेगी तो बहुत जादा गाढी हो जाएगी चटनी (रनी) होनी चाहिए न ज्यादा पतली न ज्यादा गाढी

  4. 4

    चटनी बन कर तैयार है कोई भी नाश्ते खाने समोसे चाट, दही वडे,पकौडे के साथ सर्व करे इस चटनी को फ्रीज मे रख कर काफी दिनो तक खा सकते है एकदम हलवाई वाली चटनी लगती है आप को कैसी लगी जरूर बताए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Padam_srivastava Srivastava
पर
India
अन्न का आदर करें 🙏Respect the food 🙏खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और मै इसे अपनी पहचान बनाना चाहती हू
और पढ़ें

Similar Recipes