लहसुन का अचार(lahsun ka achar recipe in hindi)

Padam_srivastava Srivastava
Padam_srivastava Srivastava @cook_shubh999
India

#FEB #w1 #win #week10 #spicy लहसुन जो की हम सब के ज्यादातर घरो के किचन मे मिल जाएगा जो की सेहत का खजाना है आज मै लहसुन का बहुत ही जल्द बनने वाला अचार आप के साथ शेयर कर रही हू जो की तीखा चटपटा भी है और सेहतमंद भी है

लहसुन का अचार(lahsun ka achar recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#FEB #w1 #win #week10 #spicy लहसुन जो की हम सब के ज्यादातर घरो के किचन मे मिल जाएगा जो की सेहत का खजाना है आज मै लहसुन का बहुत ही जल्द बनने वाला अचार आप के साथ शेयर कर रही हू जो की तीखा चटपटा भी है और सेहतमंद भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25mins
5 people
  1. 250 ग्रामलहसुन
  2. 1-कप सरसो का तेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. स्वादानुसारकाला नमक
  5. 2-टेबल स्पून पीली सरसो
  6. 2-टेबल स्पून राई दाना,
  7. 1-टेबल स्पून मंगरैल (कलौजी)
  8. 1-टेबल स्पून अजवाइन
  9. 1-टी स्पून हींग
  10. 1-टेबल स्पून साबुत जीरा
  11. 1-टेबल स्पून मेथी दाना,
  12. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  13. 1-टेबल स्पून अमचूर पाउडर,
  14. 2-टेबल स्पून सिरका (सिरका) कोई भी

कुकिंग निर्देश

25mins
  1. 1

    सबसे पहले लहसुन को साफ कर के छिलके निकाल कर रख ले फिर पैन मे सारे मसाले को गर्म कर ले 1-मिनट के लिए फिर मसालो को हल्का दरदरा पीस ले

  2. 2

    अब पैन मे तेल गर्म कर के लहसुन डाल कर फ्राई कर ले 10 मिनट मैने लहसुन बड़े वाले लिए है आप के पास जो हो उस के हिसाब से टाइम देख लेना छोटे लहसुन को 2 से 3 मिनट फ्राई कर सकते है

  3. 3

    जब लहसुन फ्राई हो जाए फिर मसालो को मिला दे फिर गैस बन्द कर दे

  4. 4

    मसाले अच्छे से मिलाऐ और फिर नमक और बाकी मसाले भी मिलाऐ बाद मे थोडा सा साबूत सौंफ और कलौजी उपर से डाल दे

  5. 5

    फिर सिरका मिलाऐ लहसुन का अचार बन कर तैयार है अगर आप अचार को अच्छे से जार मे भर कर रखेंगे तो ये अचार लम्बे समय तक खराब नही होगा आप इसे तुरन्त भी खा सकते हो या एक दिन बाद भी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Padam_srivastava Srivastava
पर
India
अन्न का आदर करें 🙏Respect the food 🙏खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और मै इसे अपनी पहचान बनाना चाहती हू
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes