पूरी आलू की सब्जी(poori aloo ki sabzi recipe in hindi)

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

बिना लहसुन प्याज़ की स्वादिष्ट सब्जी और मल्टी ग्रेन आटा में हरी मेथी डालकर करारी पूरियां मैने बनाई है।
#MRW #W1

पूरी आलू की सब्जी(poori aloo ki sabzi recipe in hindi)

बिना लहसुन प्याज़ की स्वादिष्ट सब्जी और मल्टी ग्रेन आटा में हरी मेथी डालकर करारी पूरियां मैने बनाई है।
#MRW #W1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
1 सर्विंग
  1. 1/2 कपगेहूं काआटा
  2. 3 टेबल स्पून बाजरा काआटा
  3. 2 टेबल स्पून मक्के का आटा,
  4. 1 टेबल स्पून सूजी,
  5. 1 कपबारीक कटा हुआ मेथी
  6. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टी स्पूननमक
  8. 1 टेबल स्पूनमोयन के लिए घी
  9. 1 कपघी पूरी तलने के लिए।
  10. 5-6आलू उबला हुआ
  11. 1 टेबल स्पून सरसों तेल
  12. 1 टी स्पून नमक
  13. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर
  15. 1/4 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  16. 1 चुटकी गरम मसाला
  17. 1 टेबल स्पूनबेसन
  18. 2 कप पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर हाथों से तोड़ लेंगे।
    कड़ाही में सरसों तेल डालकर गर्म करेंगे फिर उसमें सभी मसालों को डालकर मिक्स करेंगे और गैस को बन्द कर देंगे।
    मसालों को लगातार चलाते हुए भुनेंगे और फिर उसमें बेसन डालकर चूल्हे को जला देंगे और बेंसन को मसालों के साथ भुनने के बाद आलू डाल देंगे और फिर आलू को 1 मिनट तक भुनने के बाद पानी डाल देंगे और एक उबाल आने के बाद चूल्हे पर से उतार लेंगे।

  2. 2

    अब मल्टी ग्रेन आटा बनायेंगे।
    एक बर्तन में 1/2 कप गेहूं का आटा, 3 टेबल बाजरा का आटा, 2 टेबल स्पून मक्के काआटा, 1 टेबल स्पून सूजी, 1 टी स्पून नमक, 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबल स्पून घी को डालकर सभी सामग्री को बहुत अच्छी तरह मिला लेंगे और फिर उसमें कटा हुआ मेथी डालकर मिक्स करेंगे और फिर आवश्यकतानुसार पानी को डालते हुए कड़ा आटा गूंथ कर रख लेंगे।

  3. 3

    एक कड़ाही में घी डालकर मिडियम आंच पर गर्म करेंगे।
    आटे की छोटी छोटी लोई बनाकर पूरी बेलकर रख लेंगे।

  4. 4

    अब आंच को तेज़ कर लेंगे और एक एक करके पूरी छान कर निकाल लेंगे।

  5. 5

    एक प्लेट में पूरी आलू को सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

Similar Recipes