पनीर स्टफ मूंग दाल चीला

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
2,3 सर्विंग
  1. 1बड़ी कटोरी छीलका मूंगदाल
  2. 100ग्रा पनीर
  3. 1 छोटाप्याज
  4. 1 छोटाटमाटर
  5. 3हरी मिर्च
  6. 2पीस अदरक
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1च लाल मिर्च
  9. हरा धनिया
  10. सेंकने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    मूंगदाल को धोकर 2,3 घंटे के लिए भिगो कर थोड़ा सा छिलका निकालकर अदरक हरी मिर्च के साथ ग्राइंड कर लें।

  2. 2

    पनीर को मैश करके प्याज टमाटर को बारीक काटकर डालें।

  3. 3

    कटी अदरक हरी मिर्च नमक डालें।पिसी दाल में नमक लाल मिर्च मिक्स करें और तवे पर चीला फैलाएं।

  4. 4

    तेल लगाकर दूसरी तरफ से भी सेकें।पलट कर पनीर का मिश्रण रखें।फोल्ड करके सेके।

  5. 5

    टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes