सूजी चीज़ बास्केट

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#jb
#week1
SUJI CHEESE BASKET

😋 इतना टेस्टी स्टार्टर आपने पहले नहीं खाया होगा और आपके बच्चे की दोबारा डिमांड करेंगे

😋आज मैंने बनाया है एक यूनिक स्टार्टर ... जो बना है चीज़ और सूजी के कॉन्बिनेशन से और और उस में डाला है थोड़ा सा जादू..... और वह जादू है मैगी का मैजिक मसाला जिससे इसका स्वाद कई गुना बेहतर हो गया....

😋 सूजी चीज़ बास्केट आप किसी भी पार्टी में आसानी से बना सकते हो.... वह भी बहुत कम टाइम में

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. कवरिंग के लिये 1 कप सूजी
  2. 2 कपपानी
  3. 1/2 कपदही
  4. स्टफ़िंग के लिए 3आलू
  5. 1प्याज
  6. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  7. 1पैकेट मैगी मसाला
  8. हरा धनिया
  9. 1/2प्याला उबले हुए मटर
  10. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  11. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 1 छोटी चम्मचचीनी
  16. तलने के लिए तेल
  17. 1/4 कपमोज़ोरोला चीज़
  18. 1/2 कपब्रेड क्रम्बस
  19. 1 चम्मचमैदा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कवरिंग बनाने के लिए एक बर्तन में पानी गर्म करें अब इसमें थोड़ा सा नमक और दही फेटकर मिला दे। जब पानी गर्म हो जाए तो सूजी मिलाकर अच्छे से हिलाए।

    🥙तीन-चार मिनट पकाए तीन-चार मिनट में ही हमारा मिक्सचर गाढ़ा हो जाएगा अब गैस की फ्लेम बंद कर दें और ढक्कन लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।

  2. 2

    स्टफ़िंग बनाने के लिए उबले आलू को मैंश कर दे ।इसमें प्याज, बारीक कटी हरी मिर्च मिलाएं ।
    🥙मैगी मसाला, लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर,जीरा पाउडर अमचूर पाउडर, चीनी बाकी सभी सामग्री को डाल कर अच्छे से मिक्स करे

  3. 3

    अब इसके अंदर ब्रेड क्रम्बस मिलाकर हाथ से अच्छे से मसले और आटे जैसा तैयार कर ले। स्टफ़िंग के लिए हमारा मसाला तैयार है।

    🥙अब थोड़ा सा मसाला हाथ में ले और इसके अंदर चीज़ भरकर नींबू जितनी बॉल बना ले। सारी बॉल्स बनाकर तैयार कर ले और थोड़ी देर फ्रिज में रख दे।

    🥙अब सूजी वाला मिक्सचर ले और हाथ से थोड़ा सा मसाला ले।

    🥙हाथ को थोड़ा सा चिकना करके सूजी वाला मिक्सचर ले इसको हाथ पर थोड़ा सा फैलाए और उसके अंदर तैयार मसाले वाली बॉल रखकर कटोरी जैसा शेप देदे।

  4. 4

    यह दिखने में आदि कचौड़ी जैसी नजर आएगी ऊपर हमें मसाले वाली लेयरिंग दिखेगी।

    🥙अबे कटोरी में थोड़ा सा मैदे में नमक मिलाकर के हल्की सी लाल मिर्च डालें और पतला घोल तैयार करें।

    🥙अब हमने जो कटोरी बनाई है उसकी जो लेयरिंग दिख रही है उस पर थोड़ा सा यह घोल चम्मच की सहायता से लगाए। उस पर थोड़े से ब्रेडक्रंब्स लगा दे।

    🥙अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और मीडियम आच पर हमारी सारी ही कटोरी को तल ले।

  5. 5

    🥙बेहद ही शानदार, यूनिक नाश्ता बनकर तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

Similar Recipes