फ्राइड राइस विथ रेड सॉस

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#GoldenApron23
#W5
यह फ्राइड राइस खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैँ|यह बच्चों और बड़ों सबको बहुत पसंद आयेंगे|

फ्राइड राइस विथ रेड सॉस

#GoldenApron23
#W5
यह फ्राइड राइस खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैँ|यह बच्चों और बड़ों सबको बहुत पसंद आयेंगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
3 सर्विंग
  1. 1 कपबासमती राइस
  2. 1गाजर
  3. 2मध्यम आकार के प्याज़
  4. 1शिमला मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 कपताजी बनी हुई टोमेटो प्यूरी
  7. 2 टेबल स्पूनटोमेटो सॉस
  8. 1/2 टीस्पूनआर्गेनो
  9. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 टेबल स्पूनअसली घी
  11. 1/4 कपहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    चावल को पानी से धोकर 1/2घंटा पानी में भिगो कर रखें|चावल से पानी निकालकर कढ़ाई में 1टेबल स्पून घी डालकर चावल को धीमी गैस पर हल्का ब्राउन कर लें|

  2. 2

    अब चावल में 5कप पानी डालकर और 1/2टीस्पून नमक डालकर उबलने दें आधा पकने पर एक्स्ट्रा पानी निकाल दें इससे चावल का स्टार्च निकल जायेगा |अब चावल को ढक कर 3-4मिनट पका कर गैस बंद करें और चावल को ठंडा होने दें|

  3. 3

    अब कढ़ाई में 1टेबल स्पून घी डालें|प्याज़ को लम्बा काटे और घी में डालकर हल्का ब्राउन होने देंअब महीन कटी गाजर डालें|1-2मिनट फ्राई करें |

  4. 4

    अब महीन कटीशिमला मिर्च डालेंऔर भून लें अब टोमेटो प्यूरी डालें |सारी सब्जियों के साथ 2-3मिनट भूनें अब1टीस्पून नमक, लाल मिर्च पाउडर और आर्गेनो डालें और लास्ट में टोमेटो सॉस डालें|सारी सामग्री एक साथ मिलाये|

  5. 5

    अब पके हुए चावल डालें और 2-3मिनट हल्के हाथों से चलाते हुए गर्म करें|चावल टूटने नहीं चाहिए|अब महीन कटा हरा धनिया डालें और 5मिनट ढक कर रखें|5मिनट बाद सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes