मेथी बेसन सब्ज़ी

Poonam Joshi
Poonam Joshi @PoonamJoshi19
India
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
2 servings
  1. 1 1/2कप ताजा मेथी के पत्ते
  2. 1कप खट्टा दही
  3. 3बड़े चम्मच बेसन/बेसन (एक चम्मच भर कर)
  4. 1छोटा चम्मच जीरा
  5. छोटी चुटकी हींग
  6. 1/2छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1/2छोटा चम्मच मिर्च पाउडर,
  9. स्वादानुसार नमक,
  10. पकाने के लिए तेल,
  11. २ कली लहसुन

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    मेथी के पत्तों को साफ करके काट लीजिये.

  2. 2

    बेसन और दही को मिला लें ताकि गुठलियां न रहें.

    एक चौड़े पैन को गर्म करें, उसमें 1 बड़ा चम्मच तेल डालें। जब तेल गर्म हो जाए तो आंच को मध्यम कर दें. - फिर जीरा डालें. जब जीरा हल्का भूरा होने लगे तो इसमें हींग,लहसुन,हल्दी पाउडर
    डाल दीजिए.फिर कटी हुई मेथी की पत्तियां डालें.
    हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर और नमक जैसे मसाले भी डालें. आंच को मध्यम कर दें और इसे लगातार हिलाते हुए 3-4 मिनट तक पकाएं,

  3. 3

    आंच धीमी कर दें और फिर पहले तैयार किया हुआ बेसन और दही का मिश्रण डालें। 1 मिनट तक जोर-जोर से हिलाएं। यह विधि दही को पानी से फटने से रोकती है। आप जो गाढ़ापन चाहते हैं उसके आधार पर 1½ से 2 कप पानी डालें। अच्छी तरह से मिलाय।

  4. 4

    यह रोटी और सादे या जीरा चावल के साथ अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Joshi
Poonam Joshi @PoonamJoshi19
पर
India
Community Lead at Cookpad India. I love to cook for my friends and family.
और पढ़ें

Similar Recipes