शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कप गेंहू का आटा
  2. 1/2कप मेथी
  3. 1बड़ा चम्मच तेल
  4. 1/4कप घी
  5. 1छोटा चम्मच लाल मिर्च
  6. 1/2छोटा चम्मच जीरा
  7. 1/2छोटा चम्मच साबुत धनियां
  8. 1/4छोटा चम्मच अजवायन
  9. 1/4छोटा चम्मच सौंफ़
  10. 1/4छोटा चम्मच हरी मिर्च
  11. 1बड़ा चम्मच दही
  12. नमक – स्वादानूसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मेथी को साफ करे और उसमे नमक लगाकर थोड़ी देर रख देंगे। अब पानी से धो लेंगे।

  2. 2

    गेहूं के आटे में लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानूसार हल्दी, साबुत धनियां, सोंफ, जीरा, अजवाइन, मेथी,डालकर मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब दही हरी मिर्च,,तेल डालेगे। और इन सब को आटे में मिला लेगें,इन सभी के अच्छी तरह मिक्स होने के बाद हम इसमें, थोड़ा-थोड़ा पानी मिला कर आटा लगाऐगें।
    हमें इसमें एक साथ पानी नहीं डालना है, आटे पर थोड़ा सा तेल लगा कर चिकना कर लेगें । अब हम आटे को 10 मिनट के लिए सेट होने को छोड़ देगे।

  4. 4

    .अब हम इसके छोटे-छोटे गोले बनाएगे, गोले बनाने के बाद हम सुखा आटा लगाकर पराठे की तरह बेलेंगे।

  5. 5

    पराठें के बीच में तेल लगाऐंगे, और एक बार फोल्ड कर देगें। और फिर इसे गोल परांठे की तरह बेलेंगे, व सभी परांठे इसी प्रकार बना लेंगे । अब स्टार शेप में काट लेंगे।

  6. 6

    अब हम गैस जलाकर तवा गर्म करेगें और तवे पर घी लगायेगें, और हम तवे पर पराठा डालेगें गैस को हम मिडियम रखेंगे। पराठा एक तरफ पक जाने पर दुसरी तरफ पलट देगें। और हम पराठें पर थोडा़ घी लगाऐगे, और पराठें को पकाऐगें, इसी प्रकार हम दुसरी साईड भी घी लगाएगें। इसी प्रकार हम सारे पराठें बनायेगे ।

  7. 7

    लिजिए हमारें मेथी के पराठें तैयार हैं। इसे दही, चटनी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
पर

कमैंट्स

Similar Recipes