आलू बुखारे की पंचफोडन वाली चटनी

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
३ लोग
  1. 4आलू बुखारा
  2. 1बड़ी चाय चम्मच पंच फोडन
  3. 2तेज पत्ता
  4. 1छोटी चाय चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4छोटी चाय चम्मच नमक
  6. 1/2छोटी चाय चम्मच सोंठ
  7. 2बड़ी चाय चम्मच तेल या घी
  8. 1छोटी चाय चम्मच चाट मसाला
  9. 3-4बड़ी चाय चम्मच चीनी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    आँसु बुखारा को साफ़ कर छोटे टुकड़ों में काट लें, तेल या घी गरम करें ।

  2. 2

    तेज पत्ता डालें और पंच फोडन भी मिलाएँ । १/२ मिनट बाद कटा आलि बुखारा डालें ।

  3. 3

    १ मिनट तक भून लें । नमक, लाल मिर्च पाउडर और सोंठ पाउडर मिलाएँ और १ मिनट तक पकायें ।

  4. 4

    अब १/२ गिलास गरम पानी मिलाकर ढक्कन लगाकर गलने तक पकायें । ढक्कन हटाकर तेज पत्ता निकाल लें ।

  5. 5

    अब चीनी मिलाएँ और उबाल आने दें । धीमी आँच में २ मिनट तक पकायें । अब चाट मसाला डालें और गाढ़ा होने तक पकायें । आपका चटनी तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes