आलू मेथी (कसूरी) का पराठा

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
२ लोग
  1. 4आलू
  2. 1/4छोटी चाय चम्मच नमक
  3. 1/2छोटी चाय चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 4बड़ी चाय चम्मच कसूरी मेथी
  5. 1बड़ी चाय चम्मच चाट मसाला
  6. 2बड़ी चाय चम्मच कटी धनिया पत्ती
  7. घी या तेल पराठे बनाने के लिए
  8. 2 कपआटा

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    आलू को उबाल कर छिलके हटा कर मैश कर लें ।

  2. 2

    उसमें नमक, मसाले, धनिया पत्ती और कसूरी मेथी मिलाएँ । सबको अच्छी तरह से मिलाएँ । आटा लगा कर ५ मिनट तक रहने दें । अब लोई काट कर रख लें ।

  3. 3

    एक पेड़ा निकाल कर कटोरा बना ले, उसमें आलू का मसाला भर लें । हल्के हाथों से सूखा आटा के साथ बेल लें ।

  4. 4

    तवा गरम करें और पराठे को घी डाल कर सेंक लें ।

  5. 5

    बाक़ी के पराठे भी सेंक लें और रायता के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes