स्मैश्ड एवोकाडो चीज़ सैंडविच (Smashed Avocado Cheese Sandwich)

Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
Sydney Australia 🇦🇺

#ga24
#Week21
#एवोकाडो — मैं एवोकाडो सैंडविच सुबह का नाश्ते में बनाती हूं, मैं इसमें टमाटर नहीं डाल सकी थी क्योंकि मेरे पास चेरी टमाटर था, आप मेरी सारी इनग्रीडिएंट्स के साथ आप उसमें टमाटर भी डाल सकते हो, और इस सैंडविच को वेज और नॉनवेज दोनों तरीके से बना सकते हो, अपने पसंद के कोई भी मीट या उबला हुआ अंडा को डालकर, बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और फीलिंग भी होता है…

स्मैश्ड एवोकाडो चीज़ सैंडविच (Smashed Avocado Cheese Sandwich)

#ga24
#Week21
#एवोकाडो — मैं एवोकाडो सैंडविच सुबह का नाश्ते में बनाती हूं, मैं इसमें टमाटर नहीं डाल सकी थी क्योंकि मेरे पास चेरी टमाटर था, आप मेरी सारी इनग्रीडिएंट्स के साथ आप उसमें टमाटर भी डाल सकते हो, और इस सैंडविच को वेज और नॉनवेज दोनों तरीके से बना सकते हो, अपने पसंद के कोई भी मीट या उबला हुआ अंडा को डालकर, बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और फीलिंग भी होता है…

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
1 लोग
  1. 1/2एवोकाडो
  2. 1होलमील सैंडविच रोल ब्रेड
  3. 1 स्लाइस चीज़
  4. 1 टमाटर मध्यम आकार के
  5. 1/2कैप्सिकम
  6. 1 गाजर
  7. 1 खीरा
  8. 1 बड़ा चम्मच मक्खन
  9. काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को रेडी करेंगे और गाजर, खीरा और कैप्सिकम को पतले लम्बे कट कर लेंगे…

  2. 2

    उसके बाद एवोकाडो को अलग एक बाउल में स्मैश्ड कर लेंगे, स्वाद के अनुसार काली मिर्च, नमक डालकर मिक्स करेंगे और ब्रेड को बीच से दो भाग में कट करके एवोकाडो मिक्स और बटर लगायेंगें…
    उसके बाद कैप्सिकम गाजर और खीरा डालेंगें ऊपर से चीज़ का स्लाइस को रखेंगे यहाँ आपको (एक्ट्रा नमक और काली मिर्च या अपने पसंद का कोई सॉस चाहिये तो डाल सकते हैं)

  3. 3

    आपका स्मैश्ड एवोकाडो चीज़ सैंडविच रेडी है सर्व करने को उसे सर्विंग प्लेट में रख कर सर्व करें…

  4. 4

    सर्विंग करने के समय सैंडविच को दो भाग में कट भी कर सकते हैं…

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
पर
Sydney Australia 🇦🇺
I 💝Cooking 🧑‍🍳 and sharing 🥰
और पढ़ें

Similar Recipes